जमुई: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के अडसार गांव की है, जहां मो. सैयद 18 वर्षीय पुत्र मो. शाहनवाज गुरुवार की शाम गांव स्थित बहियार में मवेशी चरा रहा था. तभी अचानक हुए वज्रपात से युवक झुलस गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
20 मिनट तक घायल को नहीं देखा कोई डॉक्टर
घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल शाम 5 बजे लाया गया था, लेकिन काफी देर तक उसका इलाज नहीं किया गया. वहीं, घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाया, लेकिन आक्रोशित परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही युवक के शव को अपने साथ लेकर चले गए.
बरहट प्रखंड की है दूसरी घटना
दूसरी घटना बरहट प्रखंड के बरियारपुर गांव की है, जहां रघुनाथ यादव का 14 साल के बेटे विपिन कुमार गुरुवार की शाम खेतों में मवेशी चरा रहा था. तभी वो वज्रपात की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
सिकन्दरा थाना क्षेत्र की है तीसरी घटना
तीसरी घटना सिकन्दरा थाना क्षेत्र के आचार्यडीह गांव की है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही मृतक विक्की की आरपीएफ में नौकरी हो गई थी, जिसको लेकर उसे कुछ दिन बाद ज्वाइन करना था. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.