ETV Bharat / state

जमुईः झारखंड से शराब की पार्टी कर पटना लौट रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जमुई में पटना के तीन युवक गिरफ्तार

छपरा शराब कांड के बाद राज्य में शराब माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी पटना से लेकर सभी जिलों में इसके लिए विशेष टीम बनायी गयी है. जमुई में देवघर से शराब पार्टी कर लौट रहे पटना के तीन युवक को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार (Three youths of Patna arrested in Jamui) किया है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:24 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में उत्पाद विभाग ने झारखंड से शराब की पार्टी कर लौट रहे तीन युवकों को गिरफ्तार (Three youth arrested for drunkenness in Jamui) किया है. मेडिकल जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया वे पटना के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ेंः पटना पुलिस की कवायदः थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का होगा वेरिफिकेशन

उत्पाद विभाग की पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना के सदर थाने तथा पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर निवासी विकास कुमार, मनोहर कुमार तथा अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों दोस्त नववर्ष की शुरुआत से पहले शराब की पार्टी मनाने के लिए देवघर गए थे. वहां तीनों शराब की पार्टी कर अपने वाहन से पटना लौट रहे थे. देवघर मुख्य मार्ग के डुमरी चेक पोस्ट के समीप उत्पाद पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ा.

जांच के बाद जेल भेज दिया गयाः पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जांच की गई तो तीनों युवक शराब के नशे में पाए गए. सभी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि छपरा में जहरीली शराब से हुई कथित मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम हाई अलर्ट पर है. लगातार छापेमारी शराब कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है.

जमुई: बिहार के जमुई जिले में उत्पाद विभाग ने झारखंड से शराब की पार्टी कर लौट रहे तीन युवकों को गिरफ्तार (Three youth arrested for drunkenness in Jamui) किया है. मेडिकल जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया वे पटना के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ेंः पटना पुलिस की कवायदः थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का होगा वेरिफिकेशन

उत्पाद विभाग की पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना के सदर थाने तथा पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर निवासी विकास कुमार, मनोहर कुमार तथा अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों दोस्त नववर्ष की शुरुआत से पहले शराब की पार्टी मनाने के लिए देवघर गए थे. वहां तीनों शराब की पार्टी कर अपने वाहन से पटना लौट रहे थे. देवघर मुख्य मार्ग के डुमरी चेक पोस्ट के समीप उत्पाद पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ा.

जांच के बाद जेल भेज दिया गयाः पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जांच की गई तो तीनों युवक शराब के नशे में पाए गए. सभी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि छपरा में जहरीली शराब से हुई कथित मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम हाई अलर्ट पर है. लगातार छापेमारी शराब कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.