जमुई: बिहार के जमुई में दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात के चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत हो गई. पहली घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव की है. जहां गुरुवार की देर शाम बारिश ने एक परिवार पर कहर बनकर टूटा. खेत में काम करने के दौरान एक दंपत्ति वज्रपात की चपेट में आ गए. जिससे पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Jamui News : जमुई खेत में मवेशी चरा रहे किशोर की ठनका गिरने से मौत
वज्रपात से तीन की मौत: मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी केवल मंडल और उसकी पत्नी कुसुम देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम दोनों पति-पत्नी अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी हलकी बारिश होने लगी और अचानक आसमान से बिजली कड़की और वज्रपात हो गया. जिसके चपेट में आने से दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
खेत में काम करने के दौरान हादसा: अचानक हुए दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. वहीं एक साथ पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृतक की बेटी ने बताया कि वज्रपात से दोनों की मौत हुई है.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, गुरुवार की शाम चकाई प्रखंड क्षेत्र में भी वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत की जानकारी मिली है. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.