जमुई: बिहार के जमुई में तीन दिनों से चल रहे अंतर जिला महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022 (inter college sports competition ends in Jamui) का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन जमुई मुख्यालय स्थित के०के०एम० कॉलेज जमुई में किया गया था. समापन समारोह में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय (Munger University) के सभी महाविद्यालयों के विजेता, उपविजेता सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ी, कॉलेज के प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहें.
ये भी पढ़ें- मुंगेर विश्वविद्यालय: 1 लाख से अधिक छात्रों को 9 महीने बाद भी नहीं मिला मार्कशीट, जानें वजह
मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन: इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा करवाया गया था. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रमुख 9 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन कॉलेजों में आर डी एंड डी जे कॉलेजों, जेआरएस कॉलेज जमालपुर, कोशी कॉलेज खगड़िया, आर एस कॉलेज तारापुर, जमालपुर कॉलेज जमालपुर एवं स्थानीय के०के०एम० कॉलेज शामिल हुए. इस प्रतियोगिता का आयोजन 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हुआ था.
विजेताओं की सूची: लंबी कूद पुरुष वर्ग में रौशन कुमार, के०के०एम० कॉलेज, लंबी कूद महिला वर्ग में सपना कुमारी, जेआरएस कॉलेज, शॉट पुट पुरुष वर्ग में मनीष कुमार, केकेएम कॉलेज, शॉट पुट महिला वर्ग में विद्या भारती, केकेएम कॉलेज, ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में रौशन कुमार, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में मोहम्मद मनोवर आलम, जे आर एस कॉलेज, ऊंची कूद महिला वर्ग में सपना कुमारी, जे आर एस कॉलेज, जैवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में मनीष कुमार, केकेएम कॉलेज सहित पूरे प्रतियोगिता में केकेएम कॉलेज महाविद्यालय विजेता रहे.
जिला पदाधिकारी ने विजेता को किया सम्मानित: पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर जमुई जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा केकेएम कॉलेज में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने के०के०एम० कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रमा सिंह को कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को बढ़ावा देने हेतु उपकरण युक्त सुसज्जित स्मार्ट क्लास निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया एवं इस क्षेत्र में हर संभव मदद करने का भी भरोसा व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर यूनिवर्सिटी का हाल: स्थापना के 4 साल बाद भी शुरु नहीं हुई PG की पढ़ाई