जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यहां से छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Three criminals Arrested By Police) किया है. जिन पर कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जमुई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने बताया कि जमुई जेल में बंद कुख्यात अपराधी अनिल तांती गिरोह के सदस्य हैं. तीनों बदमाश अनिल तांती के लिए रंगदारी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इनके खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें: रोहतास में 3 बच्चों की मां को खंभे से बांधकर शक्की पति ने बेरहमी से पीटा, ससुर समेत 5 गिरफ्तार
हथियार के साथ गिरफ्तार: एसपी ने जमुई आदर्श थाना में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बीते 25 अप्रैल को लाल रूपक सिंह नाम के लिए व्यक्ति ने फोन पर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की थी. उसी दिन देर शाम रंगदारी मांगने वाले अभियुक्तों ने जिले के सोनपे साइट पर गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया था. जिसके बाद जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुशील तांती को एक लोडेड देसी पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया.
जेल के अंदर से चल रहा धंधा: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के निशानदेही पर दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान सुनील पंडित और सुमित कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये लोग अपने गिरोह के सरदार अनिल तांती के लिए काम करते है, जो फिलहाल जमुई जेल में बंद है. ये गिरोह मोबाइल के माध्यम से व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का धंधा शुरू किए हुए था. उन्होंने बताया कि फिलहाल एक बदमाश पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ जमुई जिला, बांका जिला और मुंगेर जिले में कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश की सुरक्षा में फिर सेंध! कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर 2 पिस्टल के साथ संदिग्ध गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP