जमुई: 25 जुलाई को शहर में मॉबलिंचिंग की घटना हुई थी. जिसमें अमर सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिस पर गुस्साई भीड़ ने शहर में आगजनी की थी, साथ ही पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया था. अब भीड़ को भड़काने के मामले में नामजद आरोपियों में से तीन आरोपियों ने बीते गुरुवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
सब्जी लाने गए युवक की पीट-पीटकर की गई थी हत्या
बता दें कि 25 जुलाई 2019 को चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखार गांव निवासी अमर सिंह सब्जी लाने के लिए अलीगंज बाजार गया हुआ था. तभी एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. हत्या की खबर सुन स्थानीय लोग आगबबूला हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अलीगंज बाजार स्थित संतोष साइकिल स्टोर में आग लगा दी थी. वहीं, शांति व्यवस्था कायम करने पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस टीम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया था.
हमले में थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी हुए थे घायल
इसमें सिकंदरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार समेत 2 पुलिस जवान बुरी तरह घायल हो गए थे. आगजनी और पुलिस टीम पर पथराव के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसमें फरार चल रहे पप्पू कुमार सिंह, सिंटू सिंह और रंजन सिंह ने गुरुवार को जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत ने सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया.