ETV Bharat / state

जमुई पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बिहार के जमुई में नीरु यादव और राजेंद्र यादव हत्याकांड(Neeru Yadav and Rajendra Yadav murder case) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई पिता पुत्र हत्याकांड
जमुई पिता पुत्र हत्याकांड
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 5:25 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में हुए पिता पुत्र हत्याकांड (Jamui father and son murder case) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत के मानपुर गांव निवासी नीरु यादव और उनके पुत्र राजेंद्र यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी मानपुर गांव निवासी सौदागर यादव, नंदकिशोर यादव और उमेश यादव बताया जा रहा है.

पढ़ें-जमुई पिता-पुत्र हत्याकांड: पुलिस ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार



पुलिस को मिली सूचना: घटना के बाद से तीनो आरोपी मामले में फरार चल रहे थे. इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आरोपियों को लेकर उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अभी अपने घर पर आए हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को घर से धर-दबोचा और जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि सौदागर यादव नंदकिशोर यादव और उमेश यादव अपने घर आया हुआ है त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरा थाना पुलिस द्वारा उक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया."-सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष, खैरा

जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या: बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को जमीन विवाद को लेकर नीरु यादव और दुलार यादव में मारपीट हो गई जिसमें नीरु यादव और उसके पुत्र राजेंद्र यादव की मौत इलाज के दौरान जमुई सदर अस्पताल में हो गई थी. जबकि उनके पुत्र रंजीत यादव सत्येंद्र यादव और उनकी पत्नी मंती देवी घायल हो गए. मृतक की पोती अनु कुमारी ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने तीनों आरोपी को पकड़कर मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-जमुई में ढोल-बाजे के साथ आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार, 15 दिन में सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

जमुई: बिहार के जमुई में हुए पिता पुत्र हत्याकांड (Jamui father and son murder case) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत के मानपुर गांव निवासी नीरु यादव और उनके पुत्र राजेंद्र यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी मानपुर गांव निवासी सौदागर यादव, नंदकिशोर यादव और उमेश यादव बताया जा रहा है.

पढ़ें-जमुई पिता-पुत्र हत्याकांड: पुलिस ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार



पुलिस को मिली सूचना: घटना के बाद से तीनो आरोपी मामले में फरार चल रहे थे. इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आरोपियों को लेकर उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अभी अपने घर पर आए हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को घर से धर-दबोचा और जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि सौदागर यादव नंदकिशोर यादव और उमेश यादव अपने घर आया हुआ है त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरा थाना पुलिस द्वारा उक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया."-सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष, खैरा

जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या: बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को जमीन विवाद को लेकर नीरु यादव और दुलार यादव में मारपीट हो गई जिसमें नीरु यादव और उसके पुत्र राजेंद्र यादव की मौत इलाज के दौरान जमुई सदर अस्पताल में हो गई थी. जबकि उनके पुत्र रंजीत यादव सत्येंद्र यादव और उनकी पत्नी मंती देवी घायल हो गए. मृतक की पोती अनु कुमारी ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने तीनों आरोपी को पकड़कर मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-जमुई में ढोल-बाजे के साथ आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार, 15 दिन में सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.