जमुई: मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में सदर थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास दास को 3 दिनों के रिमांड पर लिया है. उससे गहन पूछताछ की जाएगी. 19 फरवरी 2021 को मैट्रिक परीक्षा के दौरान सामाजिक विज्ञान परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को मंत्री रामसूरत राय ने दिया 'दो-दो हाथ' करने का चैलेंज
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान सामाजिक विज्ञान परीक्षा का प्रश्न पत्र एसबीआई मेन ब्रांच से लीक हो गया था. इस वजह से परीक्षा को कैंसल किया गया. वहीं, इस मामले में बैंक के सफाई कर्मचारी विकास दास, कैशियर शशिकांत तिवारी और अजीत कुमार सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
मामले की तहकीकात जारी
सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है. वहीं, प्रश्नपत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी विकास दास को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.