जमुई: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को निर्भीक और निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूकता हेतु पत्रक का वितरण किया गया. हर सीओ ने सभी लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
'प्रत्येक नागरिक के लिए अहम दिन'
सीओ ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है. इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के आयोजन काे लेकर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
'देश के भविष्य की नींव रखता है वोटर'
भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है. इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है. इस अवसर पर जीविका के संजय कुमार दिवाकर, प्रखंड लिपिक सूरज कुमार, कार्यपालक सहायक राजीव सिन्हा सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.