जमुई (झाझा): बीते 2 दिसंबर से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस कांउटर विभाग में सर्वर ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है. इसके कारण किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को आटीपीएस कांउटर पर लोगों को जाति, आवासीय, आय नहीं बनने पर कांउटर पर खड़े विधार्थियों ने हंगामा किया.
हर दिन किया जा रहा है वापस
मौके पर मौजूद छात्रा रूपा कुमारी, खुशबू कुमारी, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने बताया कि हमलोगों को नवम कक्षा मे नामांकन करवाना है. ऐसे में विद्यालय की ओर से जाति, आवासीय प्रमाण पत्र मांगा गया है. वहीं हमलोग बीते चार दिनों से काउंटर पर आ रहे हैं. लेकिन हमलोगों को प्रतिदिन सर्वर ठीक नहीं रहने की बात कह लौटाया जा रहा है.
फॉर्म भरने में आ रही परेशानी
वहीं रवि पांडेय, शिवेश पांडेय ने कहा कि हमलोगों को सेना भर्ती फार्म में जाति आवासीय, ओबीसी का कागजात मांगा जा रहा है. लेकिन हमलोगों का कागजात नहीं बन पा रहा है. जिसके कारण हमलोगों को कई दिनों से सर्वर की समस्याओं को बताकर लौटा दिया जा रहा है. ऐसे में हमलोगों के पास फॉर्म भरने का समय कम है. जिससे हमलोगों के सामने कई तरह की परेशानी उत्पन्न हो चुकी है.
दूसरे सॉफ्टवेयर पर हो रहा है काम
इधर सीओ अमित रंजन ने बताया कि पहले अधिकार प्लस साॅफ्टवेयर पर काम होता था. लेकिन अब आरटीपीएस कार्य के लिये सर्विस प्लस साॅफ्टवेयर पर कार्य करवाया जा रहा है. जिसके कारण आरटीपीएस काउंटर से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं.