जमुईः बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा मांगोबंदर गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर छात्र को रौंदते हुए घर में घुस गया. छात्र की मौके पर ही मौत (Student Died In Road Accident At Jamui) हो गयी. हादसे के समय छात्र अपने घर के सामने खड़ा था. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने मौके से चालक को पकड़कर खैरा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- जमुई में ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत, महिला और बच्चे समेत 9 घायल
छात्र को रौंदते हुए ट्रैक्टर एक घर में जा घुसाः मृतक छात्र की पहचान पूर्णामंगोबंदर गांव निवासी सनातन पंडित के 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि छात्र अपने घर के सामने खड़ा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर छात्र को ठोकर दी. इसके बाद ट्रैक्टर रामेश्वर पंडित के घर में जा घुसा. हादसे के दौरान छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि रवि इंटर का छात्र था. वह दो भाइयों में छोटा भाई था. छात्र की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नशे में धुत था ट्रैक्टर चालक: मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत था. वह काफी तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था. अचानक चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और यह हादसा हो गया. पुलिस ने मृत छात्र के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं छात्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जमुई में पुल से नीचे गिरी स्कॉर्पियो, हादसे में चालक की मौके पर मौत
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP