जमुई: बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने तेजस्वी द्वारा कोविड केयर के लिए अपना सरकारी आवास दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कहा कि विपत्ति के समय ही काम करने का मौका मिलता है. इसलिए मैदान में आकर जनता की सेवा करें.
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने तेजस्वी के फैसले की सराहना तो की लेकिन साथ ही ये भी सलाह दी मैदान में आकर काम करें सिर्फ फेसबुक और ट्वीटर पर सरकार की खामियों को गिनाने से काम नहीं चलेगा. विकट परिस्थितियों में ही काम करने से पहचान बनती है.
'छोटी सी उम्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास न तो आवास और न ही संपत्ति की कमी है. नेता प्रतिपक्ष के नाते जो आवास उनको मिला है वो उसमें रहते नहीं हैं. अगर उसको कोविड केयर के लिए दे दिया तो ये फैसला स्वागत योग्य है. इसकी सराहना होनी चाहिए. साथ ही साथ मेरा आग्रह है जिस प्रकार हम युवा हैं. मैदान में डटे हैं उसी तरह वो भी युवा हैं मैदान में आएं जनता की सेवा में लग जाएं'- सुमित कुमार सिंह- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
मंत्री ने किया कई जगहों का निरीक्षण
दरअसल चकाई विधायक और जदयू नेता सुमित कुमार सिंह इन दिनों अपने गृह जिले जमुई में क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. जिले भर के कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक किचन और अस्पताल, आदि का औचक निरीक्षण लगातार कर रहे हैं. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव को भी मैदान में आने की चुनौती दे डाली.
ये भी पढ़ेंः जमुईः मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश