ETV Bharat / state

'देश में नहीं है डेमोक्रेसी और लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज, यात्रा में बिजी हैं PM और CM'

पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा कि देश में डेमोक्रेसी खत्म हो चुकी है, संविधान खत्म हो गया है. लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है. देश में महंगाई और गरीबी ज्यादा हो गई है. देश में भय का माहौल है, ये बात खुद देश के उद्योगपति राहुल बजाज ने गृह मंत्री के समक्ष कह दिया.

उदय नारायण चौधरी का बयान
उदय नारायण चौधरी का बयान
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:30 PM IST

जमुई: पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश में संविधान और लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश का पीएम विदेश यात्रा पर जाते हैं. वहीं, सीएम प्रदेश की यात्रा पर. ऐसे में किसी को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है.

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पीएम को देश की चिंता नहीं और सीएम को राज्य की चिंता नहीं है. उदय नारायण चौधरी ने सीएम नीतीश की जल जीवन हरियाली यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए इन्होंने हजारों पेड़ कटवा दिए. अब छोटे-छोटे पेड़ लगवाए जा रहे हैं. ये आंख में धूल झोंकने जैसा है. वहीं, उन्होंने प्रदेश में बालू खनन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

उदय नारायण चौधरी का बयान

दुष्कर्मियों को बचाने का प्रयास करती है सरकार- उदय नारायण
पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा कि देश में डेमोक्रेसी खत्म हो चुकी है. संविधान खत्म हो गया है. लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है. देश में महंगाई और गरीबी ज्यादा हो गई है. देश में भय का माहौल है, ये बात खुद देश के उद्योगपति राहुल बजाज ने गृह मंत्री के समक्ष कह दिया. उन्नाव और हैदराबाद दुष्कर्म कांड को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर से लेकर चिन्मयानंद स्वामी तक को बचाने के प्रयास किए गए. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में एनकाउंटर कर दिया गया, न्याय को हाथ में ले लिया गया. मतलब साफ है कि डेमोक्रेसी नाम की कोई जीच नहीं है.

जमुई: पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश में संविधान और लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश का पीएम विदेश यात्रा पर जाते हैं. वहीं, सीएम प्रदेश की यात्रा पर. ऐसे में किसी को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है.

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पीएम को देश की चिंता नहीं और सीएम को राज्य की चिंता नहीं है. उदय नारायण चौधरी ने सीएम नीतीश की जल जीवन हरियाली यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए इन्होंने हजारों पेड़ कटवा दिए. अब छोटे-छोटे पेड़ लगवाए जा रहे हैं. ये आंख में धूल झोंकने जैसा है. वहीं, उन्होंने प्रदेश में बालू खनन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

उदय नारायण चौधरी का बयान

दुष्कर्मियों को बचाने का प्रयास करती है सरकार- उदय नारायण
पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा कि देश में डेमोक्रेसी खत्म हो चुकी है. संविधान खत्म हो गया है. लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है. देश में महंगाई और गरीबी ज्यादा हो गई है. देश में भय का माहौल है, ये बात खुद देश के उद्योगपति राहुल बजाज ने गृह मंत्री के समक्ष कह दिया. उन्नाव और हैदराबाद दुष्कर्म कांड को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर से लेकर चिन्मयानंद स्वामी तक को बचाने के प्रयास किए गए. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में एनकाउंटर कर दिया गया, न्याय को हाथ में ले लिया गया. मतलब साफ है कि डेमोक्रेसी नाम की कोई जीच नहीं है.

Intro:जमुई पहुंचे बिहार विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने etv bharat से की कई मुद्दों पर बातचीत ( स्पेशल )


Body:जमुई " देश से ' संविधान , लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है " मोदी जी विदेश यात्रा पर और नीतीश कुमार हरियाली यात्रा पर जनता के समस्या से लेना देना नहीं ' बजाज ने तो अमित शाह के आमने - सामने कह दिया कोई सरकार से बोल नहीं सकता " ---- पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी

जमुई पहुंचे उदयनारायण चौधरी ने etv bharat से बातचीत के दौरान कहा देश में संविधान खत्म हो गया है लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है गरबी और महंगाई बढ़ती जा रही है महंगाई के बारे में कोई बोलेगा तो उसपर खतरा उत्पन्न हो जाएगा ये तो खुद अमित शाह के सामने बजाज ने कहा ' भय का वातावरण है ' कोई सरकार से बोल नहीं सकता

दुसरा -- सरकार किस प्रकार से बलात्कारियों को बचाती है देश देख रहा है चाहे बाबा चिन्मयानंद हो या सेंगर , ' हैदराबाद की धटना में एनकाउंटर कर दिया गया मतलब न्याय को भी अपने हाथ में ले लिया डेमोक्रेसी नाम की कोई चीज नहीं

हमारे मुख्यमंत्री हरियाली यात्रा पर तो हमारे प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर प्रधानमंत्री को न देश की चिंता और मुख्यमंत्री को न राज्य की चिंता है इनकी चिंता अपने आप को अपने नेताओं को जनता के सामने प्रमोट करते रहना है आम जनता अब इनकों देखना नहीं चाहती पसंद नहीं करती है

हरियाली यात्रा के नाम पर एक बार फिर जनता के आंख में धूल झोंकने निकले है ' स्मार्ट सिटी के नाम पर इनहोंने हजारों पेड़ को कटवा दिया ' बड़े दरख़्त काट रहे है छोटे पौधे लगा रहे है ' हरियाली को समाप्त करने वाला दोषी कौन ???
बुलेट ट्रेन चलाना है तो हजारों हजार पेड़ कटवाना है लगाऐंगे कहां हिसाब है ???

बालू बंद कर दिए और जहां भी जिसको ठीका दिए दिन रात जेसीबी से 5 से 8 फीट तक गढ्ढा करके बालू निकाल रहा है ऐसे में उन इलाकों का कृषि बर्बाद पानी का लेयर भागेगा खेती नहीं हो सकती फिर कैसे होगी हरियाली ???

वाइट ---- पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी

( स्पेशल )

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई etv bharat से बातचीत के दौरान पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने कहा देश में ' संविधान , लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है ' मोदी जी विदेश यात्रा पर नीतीश कुमार हरियाली यात्रा पर जनता के समस्या से इन लोगों का लेना देना नहीं ( स्पेशल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.