ETV Bharat / state

जमुई: SSB जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत - सिकंदरा थाना क्षेत्र

जमुई में 32वीं वाहिनी के एसएसबी जवान ने अपने रायफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में मौके पर ही जवान की मौत हो गई.

SSB जवान ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 4:29 AM IST

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया कोड़ासी में एसएसबी कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मार ली. इस घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक जवान का नाम वैभव कुमार सिंह है जो ग्राम बहुनचारा, लालगंज जिला प्रतापगढ़(यूपी) का रहने वाला है.


चुनावी डयूटी में तैनात था जवान
मृतक जवान मुजफ्फरपुर 32 वीं चार्ली बटालियन का जवान था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यरत बटालियन को चुनावी डयूटी में यहां लगाया गया था. तबसे लेकर यह बटालियन फुलवरिया कोड़ासी केम्प में कार्यरत था. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की भांति अपनी डयूटी के प्रति जवान कर्तव्यनिष्ठ था. दोपहर 12 बजे के करीब भोजन को लेकर सभी जवानों को बुलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान मेस में गया लेकिन भोजन बिना किए वापस अपने बैरक में लौट गया. इसके बाद खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज पर साथी जवान दौड़े तो देखा जमीन पर खून से सना जवान का शव पड़ा था. साथी जवानों ने तुरंत घटना की सूचना कमांडर को दी.

SSB जवान ने की खुदकुशी


शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
जमुई एसपी जे रेड्डी ने कैंप पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली. जवान के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि अभी जवान की अचानक खुदखुशी अनसुलझी पहेली बनी हुई है. खबर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी के द्वारा ऑन रिकॉर्ड कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि सूत्रों के द्वाराल ऐसी जानकारी मिल रही है कि छुट्टी मांगे जाने पर जवान को इसकी स्वीकृति नहीं मिली थी.

एसपी ने कही जांच की बात
इधर, जवान के खुदखुशी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मृतक जवान 2013 में एसएसबी में नौकरी में आया था. एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. घटना के पीछे का क्या कारण है ये अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा. जमुई के एसपी जे रेड्डी ने बताया कि खुदकुशी के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया कोड़ासी में एसएसबी कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मार ली. इस घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक जवान का नाम वैभव कुमार सिंह है जो ग्राम बहुनचारा, लालगंज जिला प्रतापगढ़(यूपी) का रहने वाला है.


चुनावी डयूटी में तैनात था जवान
मृतक जवान मुजफ्फरपुर 32 वीं चार्ली बटालियन का जवान था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यरत बटालियन को चुनावी डयूटी में यहां लगाया गया था. तबसे लेकर यह बटालियन फुलवरिया कोड़ासी केम्प में कार्यरत था. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की भांति अपनी डयूटी के प्रति जवान कर्तव्यनिष्ठ था. दोपहर 12 बजे के करीब भोजन को लेकर सभी जवानों को बुलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान मेस में गया लेकिन भोजन बिना किए वापस अपने बैरक में लौट गया. इसके बाद खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज पर साथी जवान दौड़े तो देखा जमीन पर खून से सना जवान का शव पड़ा था. साथी जवानों ने तुरंत घटना की सूचना कमांडर को दी.

SSB जवान ने की खुदकुशी


शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
जमुई एसपी जे रेड्डी ने कैंप पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली. जवान के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि अभी जवान की अचानक खुदखुशी अनसुलझी पहेली बनी हुई है. खबर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी के द्वारा ऑन रिकॉर्ड कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि सूत्रों के द्वाराल ऐसी जानकारी मिल रही है कि छुट्टी मांगे जाने पर जवान को इसकी स्वीकृति नहीं मिली थी.

एसपी ने कही जांच की बात
इधर, जवान के खुदखुशी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मृतक जवान 2013 में एसएसबी में नौकरी में आया था. एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. घटना के पीछे का क्या कारण है ये अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा. जमुई के एसपी जे रेड्डी ने बताया कि खुदकुशी के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

Intro:जमुई 32 वीं वाहिनी के एस एसबी जवान ने अपने रायफल से खुद को मारी गोली मौके पर मौत उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है जवान सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ासी कैंप में


Body:जमुई " एस एसबी 32 वाहिनी के जवान ने अपने रायफल से खुद को मार ली गोली मौके पर मौत उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है मृतक एस एसबी जवान वैभव कुमार सिंह "

जमुई खुद के रायफल से एस एसबी जवान ने गोली मारकर कर ली खुदकुशी

जमुई सिकंदरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया कोड़ासी कोड़ासी एस एसबी कैंप में एक जवान ने खुद के रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली मृतक जवान का नाम वैभव कुमार सिंह पिता नरेंद्र बहादुर सिंह ग्राम बहुनचारा लालगंज जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है
मुजफ्फरपुर 32 वीं चार्ली बटालियन का जवान था लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यरत बटालियन को चुनावी डयूटी में यहां लगाया गया था तबसे लेकर यह बटालियन फुलवरिया कोड़ासी केम्प में कार्यरत था
बताया जाता है की मृतक एस एसबी 32 वीं वाहिनी का जवान वैभव कुमार सिंह प्रत्येक दिन की भांति अपनी डयूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ था दोपहर 12 बजे के करीब भोजन को लेकर सभी जवानों को बुलाया गया मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक जवान मेस में गया लेकिन भोजन बिना किए वापस अपने बैरक में लौट गया और अपने इंसास रायफल से खुद के ठुड्ढी में सटाकर गोली मार ली गोली की आवाज पर साथी जवान दौड़े देखा जमीन पर खून से सना जवान का शव पड़ा था मृतक का रायफल भी बगल में पड़ा था साथी जवानों ने धटना की सूचना कमांडर को दी
जवान के खुदखुशी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई मृतक जवान 2013 में एस एसबी में नौकरी में आया था एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी बाद में जमुई एसपी जे रेड्डी ने कैंप पहुंचकर धटना के बाबत जानकारी ली जवान के शव अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया साथी जवानों के साथ

अभी एस एसबी जवान की अचानक खुदखुशी अनसुलझी पहेली बनी हुई है कैंप से लेकर जमुई सदर अस्पताल तक धंटों धटना की जानकारी मिलने के बाद मीडिया डटा रहा अधिकारियों से धटना की पुष्टि के लिए गुजारिश की लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा ऑन द रिकॉर्ड कोई बयान नहीं दिया गया सूत्र के द्वारा " etv bharat ने ऑफ़ द रिकॉर्ड जानकारी निकाली है सूत्र की माने तो धटना के पिछे छुट्टी मांगे जाने पर छुट्टी को स्वीकृति नहीं मिलना बताया जाता है छुट्टी नहीं मिलने के कारण मृतक जवान कुंठित रह रहा था

फिलहाल मृतक एस एसबी जवान के शव को उसके गांव भेजने की तैयारी की जा रही है


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई सिकंदरा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया कोड़ासी में स्थित 32 वीं वाहिनी के एस एसबी जवान वैभव कुमार सिंह जो उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है कैंप के अंदर अपने रायफल से खुद को मार ली गोली मौके पर मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.