जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) में एसएसबी (SSB) के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सल कांड (Naxal Case) में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नक्सलियों के लिए हथियार (Arms) और लेवी (Levy) पहुंचाने का काम करता था.
ये भी पढ़ें- बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, छापेमारी में 1 कार्बाइन और 2 मैगजीन बरामद
दरअसल, खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव निवासी 30 वर्षीय मोनू कुमार बरनवाल सिमुलतला इलाके में अपने मौसेरे भाई सोनू बरनवाल के साथ भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली (Naxalite) कमांडर पिंटू राणा को हथियार और राशन सामग्री सहित लेवी के रूपए पहुंचाने का काम करता था.
जमुई और बांका पुलिस को सालों से इसकी तलाश थी. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ झाझा, सिमुलतला और बांका जिले के आनंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. जिसमें कई सालों से पुलिस को इसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ें- जमुई में नक्सली हमला, स्टेशन मास्टर को बंधक बनाकर उड़ाने की दी धमकी
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह खैरा प्रखंड के परासी गांव स्थित एसएसबी ए कंपनी की 16वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट केतन कैलाश सालुंके को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार नक्सली अपने गांव दरिमा आया हुआ है. सूचना के बाद उनके नेतृत्व में दरिमा गांव में छापेमारी कर मोनू कुमार बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जमुई में नक्सलियों ने लंबे अरसे बाद अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. यहां क्यूल-जसीडीह रेल खंड के चौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर नक्सलियों ने स्टेशन मास्टर विनय कुमार को बंधक बनाकर, ट्रेन परिचालन बंद नहीं करने पर स्टेशन उड़ाने की धमकी दे डाली थी. जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी थी, बाद में काफी देर बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने चोरमार छोड़ चकाई के जंगलों को बनाया नया ठिकाना
वहीं, इससे पहले भी जमुई में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने छापा मारकर नक्सली सुनील मरांडी के यहां से एक कार्बाइन, दो मैगजीन, तीन 9 एमएम की गोली बरामद की थी, लेकिन नक्सली मौके से फरार हो गया था. नक्सली सुनील मरांडी कुख्यात नक्सली सिद्धू कोड़ा का अहम सहयोगी रह चुका है.