ETV Bharat / state

बिहार में नक्सलियों की खैर नहीं, 5 जिलों के SP ने मिलकर बनाया एक्शन प्लान

जमुई में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ पांच जिलों के एसपी ने बैठक कर रणनीति बनाई. पिछले एक सप्ताह से जमुई, लखीसराय, बांका, गिरिडीह में नक्सली गतिविधि काफी तेज हुई है, जिसके बाद उन पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.

Jamui
Jamui
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 10:08 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में नक्सली (Naxalites) गतिविधि बढ़ने पर जमुई एसपी (Jamui SP) प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में शनिवार को गोपनीय शाखा में पांच जिलों के एसपी ने बैठक की. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की गई. जिसमें एसपी के अलावा एडिशनल एसपी, एसएसबी कमांडेट सहित कई थाने के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- जमुई: नक्सलियों ने 3 JCB को किया आग के हवाले, मजदूरों से की मारपीट

नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा
बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से जमुई, लखीसराय, बांका, गिरिडीह इलाके में नक्सली गतिविधि काफी तेज हुई है. यही कारण है कि नक्सलियों पर शिकंजा कसने को लेकर एसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में शनिवार को एसपी की गोपनीय शाखा कार्यालय में गिरिडीह एसपी, लखीसराय एसपी, बांका एसपी सहित पांच जिलों के एसपी के अलावा एडिशनल एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी, एसएसबी कमांडेंट सहित जिले के थानाध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई.

रणनीति पर की चर्चा
इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक रणनीति तैयार की गई है. जिसमें बढ़ते नक्सली गतिविधि को किस तरह से रोका जाए और उसके खिलाफ किस तरह से कार्रवाई की जाए, ताकि नक्सलियों के मंशा को नाकाम किया जा सके इसे लेकर एक रणनीति तैयार की गई है.

एसपी की अगुवाई में बैठक
जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल इस इंटर स्टेट मीटिंग की अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान जमुई एसपी ने बताया कि अब नक्सलियों की खैर नहीं है. अब इन लोगों की मंशा को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा. हमारे जवान लगातार नक्सली गतिविधि पर नजर रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. एक माह में दर्जनों साथियों की गिरफ्तारी से संगठन में बौखलाहट है.

ये भी पढ़ें- जमुई: नक्सली के नाम पर व्यवसायी से पांच लाख रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

''बीते कुछ माह के अंदर दर्जनों से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद किया गया है. जिससे नक्सली संगठन के अंदर बौखलाहट देखी जा रही है. यही कारण है कि नक्सली छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं. लेकिन हमारे जवान नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और समय आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है.''- प्रमोद कुमार मंडल, जमुई एसपी

जमुई: बिहार के जमुई जिले में नक्सली (Naxalites) गतिविधि बढ़ने पर जमुई एसपी (Jamui SP) प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में शनिवार को गोपनीय शाखा में पांच जिलों के एसपी ने बैठक की. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की गई. जिसमें एसपी के अलावा एडिशनल एसपी, एसएसबी कमांडेट सहित कई थाने के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- जमुई: नक्सलियों ने 3 JCB को किया आग के हवाले, मजदूरों से की मारपीट

नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा
बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से जमुई, लखीसराय, बांका, गिरिडीह इलाके में नक्सली गतिविधि काफी तेज हुई है. यही कारण है कि नक्सलियों पर शिकंजा कसने को लेकर एसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में शनिवार को एसपी की गोपनीय शाखा कार्यालय में गिरिडीह एसपी, लखीसराय एसपी, बांका एसपी सहित पांच जिलों के एसपी के अलावा एडिशनल एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी, एसएसबी कमांडेंट सहित जिले के थानाध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई.

रणनीति पर की चर्चा
इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक रणनीति तैयार की गई है. जिसमें बढ़ते नक्सली गतिविधि को किस तरह से रोका जाए और उसके खिलाफ किस तरह से कार्रवाई की जाए, ताकि नक्सलियों के मंशा को नाकाम किया जा सके इसे लेकर एक रणनीति तैयार की गई है.

एसपी की अगुवाई में बैठक
जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल इस इंटर स्टेट मीटिंग की अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान जमुई एसपी ने बताया कि अब नक्सलियों की खैर नहीं है. अब इन लोगों की मंशा को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा. हमारे जवान लगातार नक्सली गतिविधि पर नजर रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. एक माह में दर्जनों साथियों की गिरफ्तारी से संगठन में बौखलाहट है.

ये भी पढ़ें- जमुई: नक्सली के नाम पर व्यवसायी से पांच लाख रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

''बीते कुछ माह के अंदर दर्जनों से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद किया गया है. जिससे नक्सली संगठन के अंदर बौखलाहट देखी जा रही है. यही कारण है कि नक्सली छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं. लेकिन हमारे जवान नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और समय आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है.''- प्रमोद कुमार मंडल, जमुई एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.