जमुई(झाझा): पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रिक भावना के उद्देश्य से शनिवार को कंबल वितरण किया गया. प्रखंड मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर सर्किल नंबर एक के बोड़वा में जिला पुलिस के सौजन्य से जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कंबल का वितरण किया. इस दौरान एसपी के साथ एसपी अभियान सुधांशु कुमार, झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा, एसएचओ श्रीकांत कुमार, एसआई वीरभद्र सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद थे.
मैत्रिक भावना स्थापित करना है उद्देश्य
सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा लोगों के बीच सेवा देने का काम करती है. हर कदम पर पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा साथ देगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि पुलिस और आम जनता के बीच मैत्रिक भावना स्थापित किया जाए. आगे एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्व के लोग विकास कार्यों के लिये आपके विचारों को भटकाने की कोशिश करेंगे. लेकिन अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दें.
ये भी पढ़ें- बोली उपमुख्यमंत्री रेणू देवी- लॉ एंड ऑर्डर पर झूठ-मूठ का हाय तौबा मचा रहा विपक्ष
किसी घटना के बाद पुलिस को दें जानकारी
उन्होंने लोगों से अपील की है कि गांव में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना हो या फिर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दें. ताकि पुलिस प्रशासन आपकी मदद हमेशा कर सके. उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण समाज बनाने को कहा