जमुईः जिले में सोमवार को देर शाम एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बम मारकर हत्या कर दी. घटना चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कियाजोरी पंचायत की है. हत्या के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. मृतक चोड़ी यादव के बड़े पुत्र प्रमोद यादव ने घटना को अंजाम दिया है.
घटना के बाद कलयुगी पुत्र फरार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक मवेशी लेकर घर लौट रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए पुत्र प्रमोद यादव ने उस पर पीछे से बम फेंक दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुत्र ने पिता की हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं, आरोपी पुत्र की तलाश की भी खोजबीन की जा रही है.