जमुई: जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत कैथवारा गांव के समाजसेवी कपिलदेव सिंह शुक्रवार को जमुई मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष अपनी मांगों के लेकर धरने पर बैठे गए. अपनी मांगों को लेकर समाजसेवी का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आमरण अनशन पर बैठा रहूंगा. पिछले 14 वर्षों से समाजसेवा में लगे कपिलदेव सिंह सरकार की योजनाओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर धरना पर बैठे हैं.
14 वर्षों से करते है समाजसेवा
केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार आम जन के लिए योजना तो बनाती है, पर कभी इन योजनाओं का लाभ जनता को मिलता है की नहीं इसकी सुध कोई नहीं लेता है. समाजसेवी कपिलदेव सिंह ने कहा कि मैं पिछले 14 वर्ष से समाजसेवा में लगा हूं. जिले के सभी 10 प्रखंडों में पंचायत और गांव स्तर पर घुम-घुमकर योजनाओं की जानकारी ली है. आंगनबाड़ी, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में भी भारी गड़बड़ी हो रही है.
सुनता नहीं है जिला प्रशासन
कपिलदेव सिंह अपनी टीम के साथ किराए पर गाड़ी लेकर काम करते हैं. वे 2006 से ही समाज सेवा में सक्रिय है. जिले में चल रहे योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है. जिन लोगों को फायदा नहीं मिल रहा है उन सब का नाम और गड़बड़ी को प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारियों तक पहुंचाते है. जिसमें कुछ प्रतिशत काम हुआ. बाकी मामला अधर में लटका हुआ है. वहीं, उन्हें मजबूरन आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है.