ETV Bharat / state

मिलिए बिहार के 'TIK-TOK' विधायक से, सोशल मीडिया में पत्नी संग वीडियो हो रहा वायरल - Famous Comedian Sunil Grover News

इस वीडियो में विधायक और उनकी पत्नी मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के एक मजाकिया गाने 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' की चंद लाइनों पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.

'TIK-TOK' के रंग में रंगे जमुई विधायक बंटी चौधरी
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:45 PM IST

जमुई: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों टिक-टॉक का क्रेज है. बच्चे, युवक, युवतियां, पुरूष, महिलाएं सभी इसके रंग में रंगे है. आए दिन कोई ना कोई टिक-टॉक वीडियो वायरल होता ही है. बिहार के जमुई में इन दिनों स्थानीय कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे विधायक
वायरल वीडियो में सिकंदरा के विधायक अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि यह उनकी पत्नी ने बनाया है. इस वीडियो में विधायक और उनकी पत्नी मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के एक मजाकिया गाने 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' की चंद लाइनों पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो
वीडियो में पत्नी शिकायती लहजे में नजर आ रहीं हैं
कुछ सेकेंड के इस वीडियो में विधायक की पत्नी शिकायती लहजे में नजर आ रही है. सुनील ग्रोवर के गाने की लाइनों पर वे शिकायत कर रही हैं. गाने की लाइन कुछ इस तरह है-हर बात पे ठीक ठीक है करते, हर बात पे ओके-ओके करते, मेरे मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते. पूरी वीडियो में इन्ही लाइनों पर विधायक की पत्नी शिकायती लहजे में एक्टिंग कर रहीं है. बीच बीच में विधायक बंटी चौधरी भी इसमें उनका साथ देते नजर आ रहे हैं.

जमुई: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों टिक-टॉक का क्रेज है. बच्चे, युवक, युवतियां, पुरूष, महिलाएं सभी इसके रंग में रंगे है. आए दिन कोई ना कोई टिक-टॉक वीडियो वायरल होता ही है. बिहार के जमुई में इन दिनों स्थानीय कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे विधायक
वायरल वीडियो में सिकंदरा के विधायक अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि यह उनकी पत्नी ने बनाया है. इस वीडियो में विधायक और उनकी पत्नी मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के एक मजाकिया गाने 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' की चंद लाइनों पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो
वीडियो में पत्नी शिकायती लहजे में नजर आ रहीं हैं
कुछ सेकेंड के इस वीडियो में विधायक की पत्नी शिकायती लहजे में नजर आ रही है. सुनील ग्रोवर के गाने की लाइनों पर वे शिकायत कर रही हैं. गाने की लाइन कुछ इस तरह है-हर बात पे ठीक ठीक है करते, हर बात पे ओके-ओके करते, मेरे मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते. पूरी वीडियो में इन्ही लाइनों पर विधायक की पत्नी शिकायती लहजे में एक्टिंग कर रहीं है. बीच बीच में विधायक बंटी चौधरी भी इसमें उनका साथ देते नजर आ रहे हैं.
Intro:जमुई " सिकंदरा के कोंग्रेस विधायक बंटी चौधरी का " टिक टैक " वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर जमुई पूर्व विधायक भाजपा नेता अजय प्रताप ने कहा बड़े भाई होने के नाते etv bharat के माध्यम से फर्ज याद दिलाना चाहेंगे आप जन प्रतिनिधि भी है सोशल मीडिया से ज्यादा जनता की समस्याओं पर ध्यान दें जनता ने आपको चुना है फिर से 2020 का चुनाव आ रहा है "


Body:जमुई " सिकंदरा विधानसभा अंतर्गत हाल ही में लगभग आधा दर्जन हत्याएं हो चुकी है इस क्षेत्र में और इस क्षेत्र के कोंग्रेसी विधायक बंटी चौधरी " सोशल मीडिया पर अपना ' टिक टैक ' वायरल " करने में मशगूल है पीड़ित परिवार से मिलने का समय नहीं विधायक जी के पास etv bharat के माध्यम से भाजपा नेता विधायक जी नसीहत देना चाहते है ( एक्सक्लुसिव खबर )

जमुई हाल के दिनों में सिकंदरा विधानसभा अंतर्गत लगभग आधा दर्जन हत्याएं हुई है किसी ने क्षेत्रीय कोंग्रेसी विधायक बंटी चौधरी को पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होते हुए देखा और न ही सोशल मीडिया पर ऐसी कोई खबर आई

लेकिन इनदिनों विधायक महोदय अपना " टिक टैक " सोशल मीडिया पर वायरल करने में मशगूल है

मामले पर जब etv bharat ने जमुई के पूर्व विधायक भाजपा नेता अजय प्रताप से प्रतिक्रिया ली तो ----------------------------------------------------------------------------
भाजपा नेता अजय प्रताप ----कोंग्रेस विधायक बंटी चौधरी के वायरल " टिक टैक " पर बोले ये उनका व्यक्तिगत मामला है लेकिन विधायक जी को जनप्रतिनिधि हो का भी कर्तव्य निभाना चाहिए उनके इलाके में हत्याएं हुई है तो जबाबदेही लेते हुए संज्ञान लेते हुए पुलिस पर दबिश बनाना चाहिए जनता को न्याय दिलाना चाहिए जनता के सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए

में मीडिया के माध्यम से विधायक जी को मैसेज देना चाहता हूं जनता की समस्याओं का ख्याल रखें प्रशासन से तालमेल कर जनता की समस्याओं का निपटारा कयवाए " बड़े भाई होने के नाते विधायक जी को फर्ज का ख्याल करवाते है आगे विधानसभा चुनाव 2020 आ रहा है " विषय संवेदनशील है उनको संज्ञान लेना चाहिए

वाइट ------/ भाजपा नेता अजय प्रताप

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " सिकंदरा के कोंग्रेस विधायक बंटी चौधरी का " टिक टैक " वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर जमुई पूर्व विधायक भाजपा नेता अजय प्रताप ने कहा बड़े भाई होने के नाते etv bharat के माध्यम से फर्ज याद दिलाना चाहेंगे आप जन प्रतिनिधि भी है सोशल मीडिया से ज्यादा जनता की समस्याओं पर ध्यान दें जनता ने आपको चुना है फिर से 2020 का चुनाव आ रहा है "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.