जमुईः सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर जमुई के मंदिरों में जलाभिषेक किया गया. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. बम बम भोलेनाथ और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था. तीसरी सोमवारी के मौके पर महादेव सिमरिया के पास स्थित धनेश्वरधाम मंदिर से शेषनाग की शोभायात्रा निकाली गई.
यह भी पढ़ेंः Sawan 2023 : गया में प्राचीन और अद्भुत शिवलिंग की पूजा, इस मंदिर में सुखना महादेव के रूप में विराजमान हैं शिव
गाजे बाजे के साथ झूमे श्रद्धालुः शेषनाग की शोभायात्रा में ढोल नगारे और गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु झूमते नजर आए. प्राचीन और प्रचलित पौराणिक मंदिरों में धनेश्वरनाथ मंदिर, गिद्धेश्वर मंदिर, पतनेश्वर नाथ मंदिर सहित जिले भर के सैंकड़ों शिव मंदिर में एक दिन पूर्व से भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को सुबह से जल चढाने के लिए भक्त जुटने लगे. हाथों में जल लिए हर हर महादेव का जयकारा लगाते रहे.
मंदिर में स्थापित किए गए शेषनागः धनेश्वरधाम मंदिर कमेटी की ओर से शेषनाग की शोभायात्रा निकाली गई. बनारस के विद्वान पंडित और आचार्य पहुंचे हैं. इन्हीं की अगुवाई में धनेश्वरधाम मंदिर में पूजा पाठ संपन्न कराया गया. सोमवार की शाम में महाआरती का आयोजन किया गया, इसके ऊपरांत शेषनाग की प्रतिमा को बाबा भोलेनाथ के पास स्थापित किया गया.
सावन में बाबाधाम जाते हैं श्रद्धालुः बता दें कि भगवान शिव को सावन माह काफी प्रिय होता है. इस माह श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ भोलेनाथ का जलाभषेक करते हैं. सावन में बिहार-झारखंड के साथ साथ अन्य राज्य के श्रद्धालु बाबाधाम जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. बिहार के सुल्लतानगंज से गंगा जल लेकर देवघर में बाबा को चढ़ाते हैं. सावन में लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते हैं.