ETV Bharat / state

जमुई: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप पर की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद - सीआरपीएफ, एसएसबी और एसटीएफ

जिस समय पुलिस ने नक्सलियों के कैंप पर घावा बोला, उस समय नक्सलियों का दस्ता खाना बना रहा था. लेकिन सुरक्षा बलों की भनक लगते ही नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा सहित सभी नक्सली मौके से फरार हो गए.

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 5:53 PM IST

जमुई: जिले में खैरा थाना क्षेत्र स्थित गिद्धेश्वर जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सली ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस, राइफलें और बम बनाने के सामान जब्त किए गए. बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के ठिकाने पर अचानक धावा बोला, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वे फरार हो गए.

जमुई में नक्सलियों के कैंप ध्वस्त
जमुई में नक्सलियों के कैंप ध्वस्त

नक्सली एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा का दस्ता था मौजूद
बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस ने नक्सलियों के कैंप पर घावा बोला, उस समय नक्सलियों का दस्ता खाना बना रहा था. लेकिन सुरक्षा बलों की भनक लगते ही नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा सहित सभी नक्सली मौके से फरार हो गए.

बरामद सामान
बरामद सामान

भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों के इस कार्रवाई में 1 देशी रायफल, 20 जिंदा कारतूस, बम बनाने का सामान, नक्सली साहित्य, 4 नक्सली पिठठू, 2 बेल्ट, 4 नक्सली स्टार बैच, 3 आर्मी कैंप, काला भिसिल कोड, त्रिपाल, खाना बनाने का सामान, खाना बनाने का बर्तन, दवाई, बिस्किट का पैकेट, नक्सली लेटर और नक्सली साहित्य बरामद हुए.

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त

सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
इस मामले पर जिले के एसपी जे. रेड्डी का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धेश्वर जंगल पहाड़ी पर ऑपरेशन चलाया था. इस अभियान में सीआरपीएफ-215 ई. जी, एस एसबी-16 ई, एसएसबी-32 सी, एसटीएफ और सी.आई.ए.टी. बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई थी. जिसमें सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सली जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले. मामले में नक्सली सिद्धू कोड़ा, पिंटू राणा, करूणा दी, बुद्धन मांझी, मनोज सोरेन, मुंशी हेम्ब्रम, बाबूलाल टुडु, अरविंद साह, बबलू संथाल के साथ 20 से 25 अज्ञात पर खैरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

जमुई: जिले में खैरा थाना क्षेत्र स्थित गिद्धेश्वर जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सली ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस, राइफलें और बम बनाने के सामान जब्त किए गए. बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के ठिकाने पर अचानक धावा बोला, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वे फरार हो गए.

जमुई में नक्सलियों के कैंप ध्वस्त
जमुई में नक्सलियों के कैंप ध्वस्त

नक्सली एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा का दस्ता था मौजूद
बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस ने नक्सलियों के कैंप पर घावा बोला, उस समय नक्सलियों का दस्ता खाना बना रहा था. लेकिन सुरक्षा बलों की भनक लगते ही नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा सहित सभी नक्सली मौके से फरार हो गए.

बरामद सामान
बरामद सामान

भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों के इस कार्रवाई में 1 देशी रायफल, 20 जिंदा कारतूस, बम बनाने का सामान, नक्सली साहित्य, 4 नक्सली पिठठू, 2 बेल्ट, 4 नक्सली स्टार बैच, 3 आर्मी कैंप, काला भिसिल कोड, त्रिपाल, खाना बनाने का सामान, खाना बनाने का बर्तन, दवाई, बिस्किट का पैकेट, नक्सली लेटर और नक्सली साहित्य बरामद हुए.

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त

सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
इस मामले पर जिले के एसपी जे. रेड्डी का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धेश्वर जंगल पहाड़ी पर ऑपरेशन चलाया था. इस अभियान में सीआरपीएफ-215 ई. जी, एस एसबी-16 ई, एसएसबी-32 सी, एसटीएफ और सी.आई.ए.टी. बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई थी. जिसमें सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सली जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले. मामले में नक्सली सिद्धू कोड़ा, पिंटू राणा, करूणा दी, बुद्धन मांझी, मनोज सोरेन, मुंशी हेम्ब्रम, बाबूलाल टुडु, अरविंद साह, बबलू संथाल के साथ 20 से 25 अज्ञात पर खैरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Intro:जमुई पुलिस ने सुरक्षाबलों के गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल पहाड़ी पर ऑपरेशन चलाया उस समय एरिया कमांड़र सिद्धू कोड़ा का दस्ता मौजूद था धनेश्वरी पहाड़ी पर नक्सली रिलेक्स थे खाना बन रहा था सभी सिविल में थे हथियार भी नहीं था पास में सुरक्षाबलों को देखते ही जंगल की ओर भाग गए बाद में सर्च के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों को हथियार कारतूस के साथ भारी मात्रा में नक्सली सामान मिला

फिर एक बार पुलिस और सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में सफल रहा नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा पहले भी दर्जनों बार सुरक्षाबलों के धेरे में आया लेकिन शातिर नक्सली सिद्धू कोड़ा इस बार भी चकमा देकर भाग निकला


Body:जमुई " कहीं फिर एक बार पुलिस और सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग तो नहीं निकला शातिर नक्सली कमांड़र सिद्धू कोड़ा ? "

पूर्व में भी पुलिस और सुरक्षाबलों को दर्जनों बार चकमा देकर भाग चुका है " सर्च के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने हथियार कारतूस के साथ भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया

जमुई गुप्त सूचना मिलते ही जमुई एसपी जे रेड्डी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ - 215 ई0 जी , एस एसबी - 16 ई , एस एसबी - 32 सी , एसटीएफ चीता झाझा लक्षमीपूर सी0आई0ए0टी0 बल द्वारा संयुक्त रूप से खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर पहाड़ी के क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया , अभियान दल के सदस्यों द्वारा गिद्धेश्वर पहाड़ से आगे बढ़ते हुए धनेश्वरी पहाड़ी के तरफ जाने पर देखा गया की 20 - 25 की संख्या में व्यक्ति बेठे है अभियान दल को आते हुए देखकर उक्त सभी अज्ञात व्यक्ति अपना - अपना सामान लेकर पहाड़ियों और जंगलों का लाभ उठाते हुए भाग निकले अभियान दल धीरे - धीरे वहां पहुंचा तो पाया की चार बड़ा त्रिपाल बिछाया हुआ है और उसपर
एक देशी रायफल , 20 जिंदा कारतूस , बम बनाने का सामान , नक्सली साहित्य ,4 नक्सली पिठठू , 2बेल्ट ( ब्लू रंग के नोमार एवं 2 लेदर ) , 4 नक्सली स्टार बैच , 3 आर्मी कैप , काला भिसिल कोड , मछरदानी , त्रिपाल , खाना बनाने का सामान ( चावल दाल प्याज लहसून आटा आदि ) , खाना बनाने का बर्तन , दवाई बिस्किट का पैकेट

साथ ही नक्सली कमांड़र सिद्धू दा का हस्तलिखित दो पत्र भी मिला है

उक्त अभियान के बाद नक्सली सिद्धू कोड़ा , पिंटू राणा , करूणा दी , बुद्धन मांझी , मनोज सोरेन , मुंशी हेम्ब्रम , बाबूलाल टुडु , अरविंद साह , बबलू संथाल और 20 - 25 अज्ञात पर खैरा थाना में मामला दर्ज किया गया है

जानकारी देते हुए जमुई एसपी जे रेड्डी ने बताया पक्का इनफार्मेशन मिलने पर सफलता ज्यादा मिलती है सर्च के दौरान नक्सली लेटर और नक्सली साहित्य भी मिला है नक्सली लेटर में , लेवी वसूली , कुछ कामरेड , शहीद सप्ताह के बारे में , पुलिस मुटभेड़ में मारे गए नक्सली के सलामी के बारे में कई नक्सलियों के नाम है

वाइट --- जमुई एसपी जे रेड्डी


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई पुलिस ने सुरक्षाबलों के गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल पहाड़ी पर ऑपरेशन चलाया उस समय एरिया कमांड़र सिद्धू कोड़ा का दस्ता मौजूद था धनेश्वरी पहाड़ी पर नक्सली रिलेक्स थे खाना बन रहा था सभी सिविल में थे हथियार भी नहीं था पास में सुरक्षाबलों को देखते ही जंगल की ओर भाग गए बाद में सर्च के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों को हथियार कारतूस के साथ भारी मात्रा में नक्सली सामान मिला

फिर एक बार पुलिस और सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में सफल रहा नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा पहले भी दर्जनों बार सुरक्षाबलों के धेरे में आया लेकिन शातिर नक्सली सिद्धू कोड़ा इस बार भी चकमा देकर भाग निकला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.