जमुई: जिले में खैरा थाना क्षेत्र स्थित गिद्धेश्वर जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सली ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस, राइफलें और बम बनाने के सामान जब्त किए गए. बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के ठिकाने पर अचानक धावा बोला, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वे फरार हो गए.
नक्सली एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा का दस्ता था मौजूद
बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस ने नक्सलियों के कैंप पर घावा बोला, उस समय नक्सलियों का दस्ता खाना बना रहा था. लेकिन सुरक्षा बलों की भनक लगते ही नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा सहित सभी नक्सली मौके से फरार हो गए.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों के इस कार्रवाई में 1 देशी रायफल, 20 जिंदा कारतूस, बम बनाने का सामान, नक्सली साहित्य, 4 नक्सली पिठठू, 2 बेल्ट, 4 नक्सली स्टार बैच, 3 आर्मी कैंप, काला भिसिल कोड, त्रिपाल, खाना बनाने का सामान, खाना बनाने का बर्तन, दवाई, बिस्किट का पैकेट, नक्सली लेटर और नक्सली साहित्य बरामद हुए.
सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
इस मामले पर जिले के एसपी जे. रेड्डी का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धेश्वर जंगल पहाड़ी पर ऑपरेशन चलाया था. इस अभियान में सीआरपीएफ-215 ई. जी, एस एसबी-16 ई, एसएसबी-32 सी, एसटीएफ और सी.आई.ए.टी. बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई थी. जिसमें सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सली जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले. मामले में नक्सली सिद्धू कोड़ा, पिंटू राणा, करूणा दी, बुद्धन मांझी, मनोज सोरेन, मुंशी हेम्ब्रम, बाबूलाल टुडु, अरविंद साह, बबलू संथाल के साथ 20 से 25 अज्ञात पर खैरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.