जमुई: चकाई और भेलवाघाटी पुलिस ने बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में गुरुवार को सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व भेलवाघाटी थानाध्यक्ष एमजे खान ने किया. इस दौरान इन इलाकों में नक्सलियों की खोजबीन की गई.
सीआरपीएफ के जवानों ने चकाई थाना के बोंगी, बरमोरिया, गोषवारा, राजा डूमर मंझलाडीह, भेलवाघाटी आदि इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और उसके समाधान का निर्देश दिया. अभियान का नेतृत्व कर रहे भेलवाघाटी थानाध्यक्ष ने बताया कि बोंगी में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को जला दिया था. इसके बाद नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
फिर से सक्रिय होने की कोशिश कर रहे नक्सली
बता दें कि बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय बड़े नक्सलियों के मारे जाने या सरेंडर करने के बाद से नक्सली संगठन की पकड़ इस क्षेत्र में ढीली पड़ गयी है. वहीं पुलिस लगातार स्थानीय लोगों तक पहुंच रही है. इससे पुलिस के प्रति यहां के लोगों की सोच बेहतर हुई है. वहीं नक्सली इलाके में फिर से दहशत पैदा कर अपनी पैठ बनाने के लिए छिटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसी को लेकर पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. इस सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ के अलावा चकाई थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार, सकलदेव सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे.