जमुई: बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सली मतलू को पुलिस की भनक लगते ही वो अपने दस्ते के साथ भाग खड़ा हुआ.
ये भी पढ़ें- बक्सर: जनता कर्फ्यू को याद कर सहम गए लोग, अपनों के खोने का दर्द नहीं भूल पाए
नक्सली मतलू के भागने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने उसका पीछा किया. लेकिन घने जंगलों का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा.
पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सली मतलू मंगराकुरा के आसपास अपने साथियों के साथ जमा हुआ है. इसके बाद ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसपी सुधांशु कुमार कर रहे थे. उनके साथ चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, चकाई सीआरपीएफ और बटिया सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
चलाया गया एलआरपी अभियान
इसके अलावा भेलवघाटी पुलिस और सीआरपीएफ ने भी अगले दिन सीमावर्ती इलाके में एलआरपी अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार कर रहे थे. अभियान के दौरान सीमा पर स्थित गुरुड़बाद, तेलंगा, मंझलाडीह, गुहिया, गुनियाथर, कडरबंधवा और भातुआकुरहा आदि गांव के साथ ही जंगली इलाके को खंगाला गया. इस अभियान में भेलवाघाटी पुलिस के साथ सीआरपीएफ और सैफ के जवान शामिल थे.
लोगों के आवाजाही पर रखी जा रही निगाह
भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सीमाई क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर अभियान चलाया गया है. वहीं, सीमा क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर निगाह रखी जा रही है.