जमुई(झाझा): शनिवार को पानी की हल्की रिमझिम बारिश पड़ने के साथ आसमान मे काले बादल छाये रहने के कारण अचानक मौसम में बदलाव आ गया है. जिससे एक बार फिर ठंड तेज हो गई है. वहीं हल्की बारिश से मूर्तिकार को डर सताने लगा है.
बरमसिया में सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार इन दिनों माता सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुटे हुए हैं. कई मूर्तिकार घर के बाहर ही प्रतिमा निर्माण का कार्य कर रहे हैं. मौसम के बदलते मिजाज देखकर मूर्तिकारों के चेहरों पर उदासी छा गई है.
ये भी पढ़ें: PU में और बेहतर होगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर, सिंडिकेट बैठक में 583.98 करोड़ का बजट पारित
'हमलोगों को प्रतिमा बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है. जगह कम होने के कारण घर के बाहर ही प्रतिमा निर्माण कर रहे हैं. ताकि कुछ कमाई हो जाए. लेकिन अचानक मौसम में आये बदलाव से चिंतित हैं. कहीं बारिश हो गई तो हमलोगों की मेहनत पर पानी फिर जायेगा और काफी नुकसान उठाना पड़ जायेगा'- मूर्तिकार