जमुईः पिछले साल 3 दिसंबर को जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश महतो की हत्या के बाद काफी बवाल मचा था. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए कई मंत्री-नेता पहुंचे थे. बिहार के पंचायती राज मंत्री ने भी दरखा पहुंचकर मृतक की पत्नी को अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया था. इसी कड़ी में सोमवार को पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने जमुई पहुंचकर परिसदन में विधवा निर्मला देवी को पांच लाख रुपये (five lakhs Rupees Cheak to wife of Dead Mukhiya) का चेक दिया.
इसे भी पढ़ें- जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी
इसके बाद सम्राट चौधरी ने बताया कि अब तक जितने भी जन प्रतिनिधियों की हत्या हुई है, उनके पीड़ित परिवारों को पंचायती राज विभाग की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये की राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि गांधीजी के पंचायती राज का सपना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को पूरा करने के लिए वे पंचायती राज को सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मंत्री सम्राट चौधरी ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया, कहा- पंचायती राज विभाग में होगी 8387 नियुक्ति
गौरतलब है कि 3 दिसंबर, 2021 को नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने मुखिया को तीन-चार गोलियां मारी थी, जो सीना, कमर, पेट और जांघ में गोलियां लगी थी. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें नवादा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या का आरोप पूर्व मुखिया सलीम पर लगा था.
इस हत्या से बाद मुखिया के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. आक्रोशित समर्थकों ने बालडा मोड के पास हाईवे को जामकर जमकर हंगामा किया और पुलिस की दो गाड़ियों को फूंक दी थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP