जमुई(झाझा): नगर पंचायत के अतंर्गत तैनात संविदा सफाईकर्मी ने वेतन भुगतान को लेकर झाझा में प्रदर्शन किया. सफाईकर्मियों ने एनजीओ और एजेंसी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सफाईकर्मी ने श्रम अधीक्षक को पत्र भेजा.
सफाईकर्मी ने भेजा श्रम अधीक्षक को पत्र
प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि नगर पंचायत में सफाई का काम करते हैं. हमलोग सरकारी दर मजदूरी न मिलने से नाराज है. बीते अक्टूबर महीने तक हमलोगों को 220 रुपए रोजाना की दर से 25 दिन की ही मजदूरी दी जा रही थी, लेकिन नबंवर महीने का भुगतान 195 रुपये के हिसाब से मिला. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो काम से हटा दिया दिया.
क्या कहते हैं संवेदक
संवेदक सुनील कुमार और विशाल राज ने बताया कि सफाईकर्मियों ने जितने दिन काम किए हैं, उनको उतना वेतन मिला है. सफाईकर्मी यूएन नंबर लेकर पीएफ की राशि को जांच कर सकते है. संवेदक ने बताया कि सफाईकर्मी सुबह 7-10 बजे तक ही काम कर रहे हैं. इसके बावजूद ठंड में वे लोग नाले की सफाई करने से मना कर रहे है. सफाईकर्मियों ने दीपावली और छठपूजा में भी काम नहीं किया. जिसके कारण अन्य मजदूरों से काम लिया गया. प्रदर्शन पर संवेदक ने कहा कि सफाईकर्मी दूसरे के बहकावे में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं.