ETV Bharat / state

Jamui News: चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ा RPF जवान, CCTV फुटेज आया सामने - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई रेलवे स्टेशन पर एक चोर किसी व्यक्ति का फोन छीनकर भागने लगा. वहां मौजूद कॉन्सटेबल ने जब चोर को भागते देखा, तो उसने चोर का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान चोर ट्रेन में सवार हो गया और ट्रेन चलने लगी. चोर को भागते देख आरपीएफ जवान भी चलती ट्रेन में चढ़ गया और चोर से मोबाइल छीन लिया. हालांकि, इस दौरान चोर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई रेलवे स्टेशन पर चोर से मोबाइल बरामद किया जवान
जमुई रेलवे स्टेशन पर चोर से मोबाइल बरामद किया जवान
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 9:02 AM IST

जमुई रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी

जमुई: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीनकर चोर फरार हो गया. जब लोगों ने उसे खदेड़ा तो चोर चलती ट्रेन में सवार हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन में चढ़कर चोर से फोन छीन लिया और जिसका फोन था, उसे सौंप दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: नवगछिया स्टेशन पर बाइक लगाकर रिलेटिव को लेने गया था शख्स, 2 मिनट में हो गई चोरी.. देखें CCTV

चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ा जवान: जानकारी के अनुसार पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस जमुई स्टेशन पर रुकी हुई थी. सावन माह में श्रावणी मेले के कारण ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है. वहीं इंटरसिटी ट्रेन से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के धरवा गांव निवासी शिकारी यादव के पुत्र मिथुन यादव अपने बच्चे का इलाज कराने पटना जा रहे थे. इसी बीच मोबाइल चोर उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया. जब तक पीड़ित कुछ समझता तब तक भीड़ का फायदा उठाकर चोर भागने लगा. तब पीड़ित ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू किया.

RPF को देख मोबाइल फेंककर भागा चोर: चोर-चोर की आवाज सुनकर रेलवे प्लैटफॉर्म एक पर तैनात जीआरपी जवान अखिलेश कुमार उसके पीछे भागा. तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. जवान भी चलती ट्रेन में चोर के पीछे चढ़ गए. जवान को अपने पीछे आते देख चोर मोबाइल फेंककर दूसरे रास्ते से उतर गया. तब जवान भी मोबाइल लेकर उतर गया. लेकिन तबतक ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी और चोर भाग निकला.

"एक यात्री का मोबाइल चोरी करके चोर भाग रहा था. जिसका पीछा करते हुए हमने उसे पकड़ना चाहा, तबतक चोर मोबाइल फेंककर फरार हो गया. हमने उस मोबाइल को लेकर उस यात्री के हवाले कर दिया."- अखिलेश कुमार, जीआरपी जवान

भीड़ भाड़ में यात्रा के दौरान रहें सावधान: चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें चोर को भागते हुए देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले एक महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी जान की परवाह किऐ बिना एक महिला और उसके बच्चे को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया था. अब आज एक पुरूष कॉन्स्टेबल ने एक यात्री का मोबाइल चोर से वापस कराया. बता दें कि श्रावणी मेले को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है. ट्रेनों में भीड़-भाड़ में चढने के दौरान चोर कई बार लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं. इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहे.

जमुई रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी

जमुई: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीनकर चोर फरार हो गया. जब लोगों ने उसे खदेड़ा तो चोर चलती ट्रेन में सवार हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन में चढ़कर चोर से फोन छीन लिया और जिसका फोन था, उसे सौंप दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: नवगछिया स्टेशन पर बाइक लगाकर रिलेटिव को लेने गया था शख्स, 2 मिनट में हो गई चोरी.. देखें CCTV

चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ा जवान: जानकारी के अनुसार पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस जमुई स्टेशन पर रुकी हुई थी. सावन माह में श्रावणी मेले के कारण ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है. वहीं इंटरसिटी ट्रेन से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के धरवा गांव निवासी शिकारी यादव के पुत्र मिथुन यादव अपने बच्चे का इलाज कराने पटना जा रहे थे. इसी बीच मोबाइल चोर उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया. जब तक पीड़ित कुछ समझता तब तक भीड़ का फायदा उठाकर चोर भागने लगा. तब पीड़ित ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू किया.

RPF को देख मोबाइल फेंककर भागा चोर: चोर-चोर की आवाज सुनकर रेलवे प्लैटफॉर्म एक पर तैनात जीआरपी जवान अखिलेश कुमार उसके पीछे भागा. तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. जवान भी चलती ट्रेन में चोर के पीछे चढ़ गए. जवान को अपने पीछे आते देख चोर मोबाइल फेंककर दूसरे रास्ते से उतर गया. तब जवान भी मोबाइल लेकर उतर गया. लेकिन तबतक ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी और चोर भाग निकला.

"एक यात्री का मोबाइल चोरी करके चोर भाग रहा था. जिसका पीछा करते हुए हमने उसे पकड़ना चाहा, तबतक चोर मोबाइल फेंककर फरार हो गया. हमने उस मोबाइल को लेकर उस यात्री के हवाले कर दिया."- अखिलेश कुमार, जीआरपी जवान

भीड़ भाड़ में यात्रा के दौरान रहें सावधान: चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें चोर को भागते हुए देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले एक महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी जान की परवाह किऐ बिना एक महिला और उसके बच्चे को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया था. अब आज एक पुरूष कॉन्स्टेबल ने एक यात्री का मोबाइल चोर से वापस कराया. बता दें कि श्रावणी मेले को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है. ट्रेनों में भीड़-भाड़ में चढने के दौरान चोर कई बार लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं. इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.