जमुई: देश में जारी लॉकडाउन के बीच खैरा थाना क्षेत्र के गिदेश्वर जंगल के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के दम पर भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रामविलास ठाकुर के साथ मारपीट कर 50,000 रुपये और मोबाइल लूट लिए. घटना के बाद संचालक ने खैरा थाने की पुलिस को लूट की जानकारी दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
इस बावत पीड़ित रामविलास ठाकुर ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर स्टेट बैंक शाखा गोपालपुर से दो बजे दिन में 50,000 हजार की निकासी कर अपने बैंक कुरवाटांड चौक जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने पीछा कर उसके बाइक को ओवरटेक किया. फिर हथियार का भय दिखाकर उससे 50,000 लूट लिए और जंगल की ओर फरार हो गए.
क्या कहती है पुलिस
वहीं, इस मामले में खैरा थाना अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है. सीएसपी संचालक ने एक लिखित आवेदन दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.