ETV Bharat / state

NRC के बहाने बिहारी समाज को तोड़ने की हो रही साजिश : RJD

राजद विधायक का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की जनता तेजस्वी यादव को अपना समर्थन देगी. इस बार एमनडीए की दुर्दशा तय है. जदयू और बीजेपी जनता के बीच नौटंकी करते हैं लेकिन रहेंगे साथ ही.

जमुई विधायक विजय प्रकाश
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:13 AM IST

जमुईः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में रस्सास्सी चल रही है. सीएम नीतीश कुमार के सीएम कैंडिडेट पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. बीजेपी में नीतीश के चेहरे पर एकमत नहीं बन पा रही है, ऐसे में राजद ने नीतीश कुमार को अकेले लड़ने की चुनौती दे डाली है. पूर्व मंत्री और राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि नीतीश कुमार अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

  • तेजस्वी यादव को इस बार जनता पानी पिला-पिलाकर हराएगी- जेडीयू https://t.co/ZtVkrciRbX

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जमुई परिसदन में ईटीवी भारत से बातचीत में राजद नेता विजय प्रकाश ने NDA में चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी. जमुई विधायक ने कहा कि दोनों नौटंकीबाज और शातिर हैं, गलबहियां कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. ढोंग रचाकर सत्ता से चिपककर राज भोगना चाहते हैं. सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि कुव्वत है तो स्वतंत्र होकर सरकार चलाएं और अकेले चुनाव लड़ कर दिखाएं. इस बार दुर्दशा तय है. राजद नेता के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में सभी वर्ग के लोग राजद का समर्थन करेंगे. आने वाले दिनों में बिहार मजबूती से तेजस्वी यादव के साथ आगे बढ़ेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते राजद विधायक विजय प्रकाश

NRC लागू कर बिहारियों को निकालना चाहती है सरकार
NRC पर विजय प्रकाश ने कहा कि लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. पीएम मोदी और गृह मंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि 70-80 लाख बांग्लादेशी धुसपैठिये की बात करते थे, असम में आज भी पता नहीं लगा पाए. चिन्हित किए 12 -13 लाख लोगों का अभी जांच होनी बाकी है. इसमें एक लाख धुसपैठिये हो सकते हैं. राजद विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में NRC के बहाने समाज को तोड़ने, धर्म को बांटने और लोगों को प्रताड़ित करना चाहते हैं. ये लोग चिन्हित कर लोगों को बिहार से बाहर निकालना चाहते हैं, क्योंकि ये सभी राजद के वोटर हैं. सरकार NRC लाकर बिहारियों को अपने ही राज्य से बाहर निकालना चाहती है.

tejashwi yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पैसा उगाही को जरिया बना MV एक्ट
नए MV एक्ट पर विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. इस तरह का कानून बना कर प्रशासनतंत्र और अफसरशाही के जरिए पैसा उगाही का जरिया बना रहे हैं. बिहार में बालू, शराब, प्लास्टिक, पान मसाला ( गुटखा ) पर बैन लगा. लेकिन चौगुनी कीमत पर आज भी मिल रहा है. अब नए MV एक्ट के माध्यम से लोगों से पैसा उगाही करवा रहे हैं.

new mv
नए MV के तहत सड़कों पर सघन जांच

जिले में अरबों का घोटाला-RJD विधायक
जिला समरहालय में आयोजित दिशा की समीक्षा बैठक पर राजद नेता ने कहा कि सरकारी योजनाओं में हर तरफ भ्रष्टाचार है. आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छता को लेकर बनाई गई योजना, आयुष्मान योजना और सात निश्चय योजना में करप्शन चरम पर है. अकेले जमुई में अरबों का धोटाला हुआ है. आरजेडी विधायक ने बताया कि वो इस बैठक में पहली बार गए थे. सभी विभागों के तरफ से सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है.

jamui
जिला समरहालय जमुई

हर विभाग में लूट
जमुई विधायक के मुताबिक, 2016 -17 के कार्य को 2019-20 का दिखाकर पैसा लूटा जा रहा है. राजद विधायक ने सुशासन की जगह काला शासन का सरकार बताया है. राजद विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद, अस्पताल, सड़क, कृषि सहित कई विभागों से पैसा निकाला गया, लेकिन काम नहीं हो पाया. विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर घोटाले में सरकार लिप्त है.

जमुईः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में रस्सास्सी चल रही है. सीएम नीतीश कुमार के सीएम कैंडिडेट पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. बीजेपी में नीतीश के चेहरे पर एकमत नहीं बन पा रही है, ऐसे में राजद ने नीतीश कुमार को अकेले लड़ने की चुनौती दे डाली है. पूर्व मंत्री और राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि नीतीश कुमार अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

  • तेजस्वी यादव को इस बार जनता पानी पिला-पिलाकर हराएगी- जेडीयू https://t.co/ZtVkrciRbX

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जमुई परिसदन में ईटीवी भारत से बातचीत में राजद नेता विजय प्रकाश ने NDA में चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी. जमुई विधायक ने कहा कि दोनों नौटंकीबाज और शातिर हैं, गलबहियां कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. ढोंग रचाकर सत्ता से चिपककर राज भोगना चाहते हैं. सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि कुव्वत है तो स्वतंत्र होकर सरकार चलाएं और अकेले चुनाव लड़ कर दिखाएं. इस बार दुर्दशा तय है. राजद नेता के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में सभी वर्ग के लोग राजद का समर्थन करेंगे. आने वाले दिनों में बिहार मजबूती से तेजस्वी यादव के साथ आगे बढ़ेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते राजद विधायक विजय प्रकाश

NRC लागू कर बिहारियों को निकालना चाहती है सरकार
NRC पर विजय प्रकाश ने कहा कि लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. पीएम मोदी और गृह मंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि 70-80 लाख बांग्लादेशी धुसपैठिये की बात करते थे, असम में आज भी पता नहीं लगा पाए. चिन्हित किए 12 -13 लाख लोगों का अभी जांच होनी बाकी है. इसमें एक लाख धुसपैठिये हो सकते हैं. राजद विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में NRC के बहाने समाज को तोड़ने, धर्म को बांटने और लोगों को प्रताड़ित करना चाहते हैं. ये लोग चिन्हित कर लोगों को बिहार से बाहर निकालना चाहते हैं, क्योंकि ये सभी राजद के वोटर हैं. सरकार NRC लाकर बिहारियों को अपने ही राज्य से बाहर निकालना चाहती है.

tejashwi yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पैसा उगाही को जरिया बना MV एक्ट
नए MV एक्ट पर विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. इस तरह का कानून बना कर प्रशासनतंत्र और अफसरशाही के जरिए पैसा उगाही का जरिया बना रहे हैं. बिहार में बालू, शराब, प्लास्टिक, पान मसाला ( गुटखा ) पर बैन लगा. लेकिन चौगुनी कीमत पर आज भी मिल रहा है. अब नए MV एक्ट के माध्यम से लोगों से पैसा उगाही करवा रहे हैं.

new mv
नए MV के तहत सड़कों पर सघन जांच

जिले में अरबों का घोटाला-RJD विधायक
जिला समरहालय में आयोजित दिशा की समीक्षा बैठक पर राजद नेता ने कहा कि सरकारी योजनाओं में हर तरफ भ्रष्टाचार है. आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छता को लेकर बनाई गई योजना, आयुष्मान योजना और सात निश्चय योजना में करप्शन चरम पर है. अकेले जमुई में अरबों का धोटाला हुआ है. आरजेडी विधायक ने बताया कि वो इस बैठक में पहली बार गए थे. सभी विभागों के तरफ से सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है.

jamui
जिला समरहालय जमुई

हर विभाग में लूट
जमुई विधायक के मुताबिक, 2016 -17 के कार्य को 2019-20 का दिखाकर पैसा लूटा जा रहा है. राजद विधायक ने सुशासन की जगह काला शासन का सरकार बताया है. राजद विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद, अस्पताल, सड़क, कृषि सहित कई विभागों से पैसा निकाला गया, लेकिन काम नहीं हो पाया. विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर घोटाले में सरकार लिप्त है.

Intro:जमुई " एक तरफ 2020 ( बीस - बीस ) विधानसभा चुनाव ' मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीजेपी और जदयू के कुछ नेताओं के अलग - अलग बयान और प्रतिक्रिया आ रही है ऐसे में राजद नेता पूर्व मंत्री जमुई विधायक विजय प्रकाश ने भाजपा जदयू ( एनडीए गठबंधन ) पर जोरदार हमला बोला है "
etv bharat से बातचीत में विजय प्रकाश ने नीतीश कुमार को चुनौती दे डाली " अगर कुबत है 2020 में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए नीतीश कुमार अकेले सरकार सरकार चलाकर दिखाए "


Body:जमुई " अगर कुबत है तो 2020 में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए नीतीश कुमार अकेले सरकार चलाकर दिखाए " राजद नेता विजय प्रकाश

जमुई परिसदन में etv bharat से बातचीत में राजद नेता पूर्व मंत्री जमुई विधायक विजय प्रकाश ने कहा ---- दोनों नौटंकीबाज है दोनों ही शातिर है दोनों गलबहियां करके लोगों को भ्रमित कर रहे हैं कुबत है तो स्वतंत्र होकर सरकार चला ले चुनाव लड़ ले सबों को ' हैसियत में बिहार ला देगा ' ठोग रचकर सत्ता से चिपककर राज भोगना चाहते है " 2020 में इनलोगों की दुर्दशा तय है " बिहार मजबूती से तेजस्वी के साथ आगे बढ़ेगा उनके साथ नौजवान , पिछड़ा , अति पिछड़ा , उंची जाति कज सामाजिक न्याय के विचारधारा के लोग , गरीब , दलित , महादलित 2020 में सब साथ रहेंगे

NRC पर विजय प्रकाश के बोल ----------------------------------------------------------------------------
दिग्भ्रमित कर रहे है लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से पुछना चाहते है 70 से 80 लाख बंगलादेशी धुसपैठिये बताते थे आसाम में आज पता भी नहीं लगा पाए चिन्हित किए 12 -13 लाख पूर्णरूपेण अभी जांच होगा तो एकाध लाख हो सकते है धुसपैठिये

जहां तक मेरे बिहार में NRC लाने का सवाल है इसके बहाने समाज को तोड़ेगे , धर्म को बांटेंगे NRC के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करना चाहते है ये लोग चिन्हित कर लोगों को बिहार से बाहर निकालना चाहते है क्योकि ये सभी राष्ट्रीय जनता दल के वोटर है NRC लाकर बिहारियों को ही बिहार से बाहर निकालना चाहते है

नए MV एक्ट पर राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा ----------------------------------------------------------------------------
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो या बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ये लोग संविधान में छेडछाड कर ऐसा कानून बना रहे है जिससे प्रशासनतंत्र और अफसरशाही के माध्यम से पैसा उगाही करवा रहे है बालू , शराब , प्लास्टिक , पान मसाला ( गुटखा ) कुछ बंद हुआ हां दाम ( कीमत ) जरूर चौगुना हो गया अब नए MV एक्ट के माध्यम से लोगों से पैसा उगाही करवा रहे है उनका आर्थिक दोहन कर रहे है काली कमाई कर रूपया दोहन कर रहे है बिहार और देश में

दिशा की समीक्षा बैठक पर राजद नेता की प्रतिक्रिया ----------------------------------------------------------------------------
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की विकास योजनाओं में 100 प्रतिशत धोलमाल है चारों तरफ भ्रस्टाचार है प्रधानमंत्री की आवास योजना , उज्ज्वला योजना , स्वच्छता को लेकर बनाई गई योजना , आयुष्मान योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना में अकेले जमुई में अरबों - अरबों का धोटाला हुआ है दिशा की समीक्षा बैठक में मैं भी पहली बार गया था समीक्षा बैठक में पूर्णरूपेण सभी विभाग का लव्वोलवाल यही है सभी विभाग में सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है अनदेखी है भ्रस्टाचार से लिप्त हैं लोग मर्माहत है 16 -17 के कार्य को 19 -20 का कार्य दिखाकर लूटा जा रहा है पैसा

" सुशासन का सरकार नहीं काला शासन का सरकार है " नगर परिषद में लूट , अस्पताल में लूट , सहित कई विभाग में पैसा निकल गया काम नहीं हुआ कृषि , सड़क सभी में धोटाला भ्रस्टाचार से लिप्त हैं सरकार

वाइट ---- राजद नेता विजय प्रकाश


राजेश जमुई







Conclusion:जमुई " एक तरफ 2020 ( बीस - बीस ) विधानसभा चुनाव ' मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीजेपी और जदयू के कुछ नेताओं के अलग - अलग बयान और प्रतिक्रिया आ रही है ऐसे में राजद नेता पूर्व मंत्री जमुई विधायक विजय प्रकाश ने भाजपा जदयू ( एनडीए गठबंधन ) पर जोरदार हमला बोला है "
etv bharat से बातचीत में विजय प्रकाश ने नीतीश कुमार को चुनौती दे डाली " अगर कुबत है 2020 में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए नीतीश कुमार अकेले सरकार सरकार चलाकर दिखाए "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.