ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार के इशारे पर काम कर रहे हैं प्रशांत किशोर, NRC का विरोध केवल दिखावा' - तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया

जमुई परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार और पीके दोनों बीजेपी के पीछलग्गू हैं. नीतीश कुमार ने जनता को झांसा देने के लिए पीके को आगे कर दिया है.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश
आरजेडी नेता विजय प्रकाश
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 5:00 PM IST

जमुई: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध किया है. इसपर आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने तंज कसा है. विजय प्रकाश ने इसे दिखावा बताया है. उन्होंने साफ तौर से कहा कि नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. विरोध करके पीके केवल जनता को दिगभ्रमित कर रहे हैं.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने एनडीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ये सरकार देश को बांटने की साजिश रच रही है. धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा है. विजय प्रकाश ने कहा है कि नीतीश कुमार और पीके दोनों बीजेपी के पीछलग्गू हैं. नीतीश कुमार ने जनता को झांसा देने के लिए पीके को आगे कर दिया है.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश का बयान

'देश को तोड़ने की हो रही कोशिश'
जमुई परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा झारखंड में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे और बिहार में गलबहियां करेंगे. ये लोग कट्टरपंथियों को सहारा देकर बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जिससे देश बंट जाए.

ये भी पढ़ें: pk के बाद पवन वर्मा ने नीतीश से मांगी सफाई, पूछा- NRC का विरोध तो CAB का समर्थन कैसे?

21 दिसंबर को बिहार बंद करेगी आरजेडी
बता दें कि आगामी 21 दिसंबर को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है. आरजेडी सीएबी और एनआरसी के विरोध में 19 दिसंबर को रैली निकालेगी और 21 दिसंबर को बिहार बंद करेगी. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि ऐसा करके आरजेडी और महागठबंधन अपने धर्मनिरपेक्ष होने का सबूत पेश करेगा.

जमुई: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध किया है. इसपर आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने तंज कसा है. विजय प्रकाश ने इसे दिखावा बताया है. उन्होंने साफ तौर से कहा कि नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. विरोध करके पीके केवल जनता को दिगभ्रमित कर रहे हैं.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने एनडीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ये सरकार देश को बांटने की साजिश रच रही है. धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा है. विजय प्रकाश ने कहा है कि नीतीश कुमार और पीके दोनों बीजेपी के पीछलग्गू हैं. नीतीश कुमार ने जनता को झांसा देने के लिए पीके को आगे कर दिया है.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश का बयान

'देश को तोड़ने की हो रही कोशिश'
जमुई परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा झारखंड में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे और बिहार में गलबहियां करेंगे. ये लोग कट्टरपंथियों को सहारा देकर बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जिससे देश बंट जाए.

ये भी पढ़ें: pk के बाद पवन वर्मा ने नीतीश से मांगी सफाई, पूछा- NRC का विरोध तो CAB का समर्थन कैसे?

21 दिसंबर को बिहार बंद करेगी आरजेडी
बता दें कि आगामी 21 दिसंबर को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है. आरजेडी सीएबी और एनआरसी के विरोध में 19 दिसंबर को रैली निकालेगी और 21 दिसंबर को बिहार बंद करेगी. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि ऐसा करके आरजेडी और महागठबंधन अपने धर्मनिरपेक्ष होने का सबूत पेश करेगा.

Intro:जमुई " प्रशांत किशोर हो या नीतीश कुमार दोनों वीजेपी के पिछलग्गू लोगों को भ्रमित करने के लिए ' नीतीश कुमार आगे किए है प्रशांत किशोर को जो दोहरी नीति और गंदा विचार लेकर चल रहा है ' जमुई परिसदन में मीडिया से बात करते हुए विजय प्रकाश ने ये बातें कही "

Body:जमुई " प्रशांत किशोर हो या नीतीश कुमार दोनों वीजेपी के पिछलग्गू लोगों को भ्रमित करने के लिए ' नीतीश कुमार आगे किए है प्रशांत किशोर को जो दोहरी नीति और गंदा विचार लेकर चल रहा है ' जमुई परिसदन में मीडिया से बात करते हुए विजय प्रकाश ने ये बातें कही "

जमुई परिसदन में मीडिया से बात करते हुए राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा ' भारतीय जनता पार्टी का पिछलग्गू है जदयू और लोजपा झारखंड में अलग चुनाव लड़ेगे बिहार में गलबहियां करेंगे ' ये लोग कट्टरपंथीयों को सहारा देकर बढ़ाने का काम कर रहे है देश को तोड़ने का काम कर रहे है

राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश ने कहा ' प्रशांत किशोर हो या नीतीश कुमार दोनों वीजेपी के पिछलग्गू है ' लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार आगे किए है प्रशांत किशोर दोहरी नीति और गंदा विचार लेकर चल रहा है सिर्फ नीतीश कुमार के बताए रास्ते पर ही चल रहा है ' एक ही पहलू के दोनों चट्टे बट्टे प्रशांत किशोर का वजूद क्या है औकात है तो पार्टी छोड़कर सामने आऐ रात में नीतीश कुमार का गोड़पड़िया करने जाते है

सीएबी और एन आरसी के विरोध में 19 दिसंबर को राजद रैली निकालेगी साथ ही 21 दिसंबर को बिहार बंद होगा

2014 के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार किसी न किसी समाज के लोगों को टारगेट कर देश से निकालने का प्रयास कर रही है

' लालू ने कहा था आवाम से वीजेपी से सतर्क हो जाइऐ नहीं तो एक दिन देश बटेगा '
एन आर सी और सीएबी के माध्यम से देश को बांटना चाहती है सरकार ' भारतीय जनता पार्टी का छोटा भाई मुखौटा बन गए है नीतीश कुमार ' 370 , तीन तलाक , एन आर सी , राम मंदिर , सीएबी के नाम पर समर्थन देने का काम किया ये नीतीश कुमार की दोहरी नीति है नीतीश कुमार मीठा जहर देकर देश को तोड़ना चाहते है समाज को तोड़ना चाहते है जनता समझ चुकी है 2020 में मिलेगा करारा जबाब

वाइट ----- विजय प्रकाश

राजेश जमुईConclusion:

सीएबी और एन आरसी के विरोध में 19 दिसंबर को राजद रैली निकालेगी साथ ही 21 दिसंबर को बिहार बंद होगा

2014 के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार किसी न किसी समाज के लोगों को टारगेट कर देश से निकालने का प्रयास कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.