जमुई: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव (RJD Jayprakash Narayan Yadav) ने दावा किया कि राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है. इस बार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC elections) में राजद प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी. यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सत्ता के खिलाफ आक्रोश दिखा. अब एमएलसी चुनाव में परिवर्तन की लहर (wave of change in Bihar MLC elections) दिखेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) को लेकर जो सर्वेक्षण हुआ है, उसमें यह सामने आया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 100 में से 80 राजद से जुड़े हैं या उसके समर्थक हैं. यह परिवर्तन की लहर की ओर सिग्नल है. सत्ता के खिलाफ आक्रोश और गुस्सा है. जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनविरोधी है. युवा शक्ति नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपना आइकॉन मानती हैं. परिवर्तन की लहर ऐसी आयी कि पुराने लोग जीते ही है, नये चेहरे भी जीतकर आये हैं.
ये भी पढ़ें: RJD नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव का दावा- 'UP से इस बार मोदी-योगी दोनों का सफाया तय'
एमएलसी चुनाव को लेकर राजद नेता ने कहा कि कौन चुनाव लड़ता है, हम लोग उस ओर परवाह नहीं करते हैं. यहां राजद उम्मीदवार की ही हमेशा जी होती है. मुंगेर, जमुई और लखीसराय में हमेशा राजद को जीत मिली है. इस बार भी राजद के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह भारी मतों से जीतेंगे. हमारी जीत सुनिश्चित है.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election 2022: RJD ने शुरू किया चुनाव प्रचार, खगड़िया बेगूसराय सीट के लिए मांगे वोट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP