ETV Bharat / state

जमुई: महीने भर में भी पूरा नहीं हुआ सड़क मरम्मती का काम, बड़ी दुर्घटना की आशंका

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 7:09 PM IST

पिछले एक महीने पहले जमुई चकाई बाजार में सड़क निर्माण और मरम्मती का काम शुरू किया गया था. लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है.

जमुई
जमुई

जमुई(चकाई): राज्य में विभागीय लापरवाही का ताजा नमूना जमुई के चकाई से सामने आया है. जहां तकरीबन एक महीने पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था लेकिन अब तक काम लंबित पड़ा हुआ है. मामला चकाई मुख्य चौक से चकाई बाजार होते हुए भगौन गांव तक बनने वाले सड़क के मरम्मती कार्य का है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग झाझा की ओर से इस सड़क की मरम्मती का कार्य प्रारंभ किया गया था. अब करीब 1 महीने बीत जाने के बाद भी काम अधूरा पड़ा हुआ है. इस दौरान सड़क निर्माण कंपनी की ओर से चकाई चौक के पास बोर्ड लगाया गया और कुछ दूर तक सड़क की ढलाई करके छोड़ दिया गया है. जिसके बाद से काम बंद पड़ा हुआ है.

उबड़-खाबड़ सड़क पर लोग कर रहे आवाजाही
उबड़-खाबड़ सड़क पर लोग कर रहे आवाजाही

स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी
बताया जाता है कि संवेदक अरविंद कुमार सिंह की ओर से काम कराया जा रहा था. लेकिन इसे अधूरा ही छोड़ दिया गया. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण गोलकी पासवान, संजय मिश्रा ,अमित गुप्ता ,सुरेश ठाकुर, विजय यादव , भोला दुबे ,मोनू वर्णवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस रास्ते में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. सबसे खराब स्थिति तब होती है जब बीच सड़क पर एक साथ ही दो वाहन आमने-सामने हो जाते हैं. ऐसे में साइड लेने में काफी देर लग जाता है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शिकायत के बावजूद संवेदक और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जिसका खामियाजा वे भुगत रहे हैं.

जमुई(चकाई): राज्य में विभागीय लापरवाही का ताजा नमूना जमुई के चकाई से सामने आया है. जहां तकरीबन एक महीने पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था लेकिन अब तक काम लंबित पड़ा हुआ है. मामला चकाई मुख्य चौक से चकाई बाजार होते हुए भगौन गांव तक बनने वाले सड़क के मरम्मती कार्य का है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग झाझा की ओर से इस सड़क की मरम्मती का कार्य प्रारंभ किया गया था. अब करीब 1 महीने बीत जाने के बाद भी काम अधूरा पड़ा हुआ है. इस दौरान सड़क निर्माण कंपनी की ओर से चकाई चौक के पास बोर्ड लगाया गया और कुछ दूर तक सड़क की ढलाई करके छोड़ दिया गया है. जिसके बाद से काम बंद पड़ा हुआ है.

उबड़-खाबड़ सड़क पर लोग कर रहे आवाजाही
उबड़-खाबड़ सड़क पर लोग कर रहे आवाजाही

स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी
बताया जाता है कि संवेदक अरविंद कुमार सिंह की ओर से काम कराया जा रहा था. लेकिन इसे अधूरा ही छोड़ दिया गया. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण गोलकी पासवान, संजय मिश्रा ,अमित गुप्ता ,सुरेश ठाकुर, विजय यादव , भोला दुबे ,मोनू वर्णवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस रास्ते में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. सबसे खराब स्थिति तब होती है जब बीच सड़क पर एक साथ ही दो वाहन आमने-सामने हो जाते हैं. ऐसे में साइड लेने में काफी देर लग जाता है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शिकायत के बावजूद संवेदक और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जिसका खामियाजा वे भुगत रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.