जमुई: राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ चकाई बाजार स्थित सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर से किया गया. जेपी सेनानी अंगराज राय ने अपनी ओर से समर्पण राशि देकर इस अभियान का शुभारंभ किया.
12 करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क किया जाएगा
समिति के सदस्यों द्वारा सब्जी मंडी, जयप्रकाश चौक, चकाई बाजार आदि इलाके में घूम-घूम कर गाजे-बाजे और जय श्रीराम के जयघोष के साथ समर्पण अभियान के तहत समर्पण राशि इकट्ठा किया गया. इस दौरान लोगों ने बढ़ चढ़कर आस्था दिखाते हुए समर्पण राशि जमा किया. शुक्रवार से शुरू हुए मंदिर के लिए धनराशि संग्रह का यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. इसके तहत पांच लाख से अधिक गांवों में रहने वाले 12 करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क किया जाएगा.
ये भी पढ़ें...बेगूसराय: लॉकडाउन के दौरान क्वारंटीन किए गए लोगों की थी सेवा, अब कर रहे अनशन
15 फरवरी तक चलेगा अभियान
समर्पण राशि अभियान कार्य में जुटे समिति के सदस्यों ने बताया कि- 15 फरवरी तक प्रखंड के विभिन्न गांव एवं पंचायतों में इस अभियान के तहत राम भक्त घर-घर जाकर समर्पण राशि जुटाएंगे. इसके लिए अलग-अलग टोली का गठन किया गया है. एक भी घर नहीं छूटे और दूरदराज के आदिवासियों तक को इस अभियान से जोड़ने के लिए गठित कमेटी के सदस्य घर घर जाएंगे.
राशि देने के लिए लोगों में दिखा काफी उत्साह
जमा की गई राशि को ऑनलाइन मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्ट में ट्रांसफर किया जाएगा. इस अवसर पर समापन राशि देने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस अभियान में धर्मवीर आनंद, अमरनाथ तिवारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, श्यामसुंदर राय, अमित कुमार दुबे, समित कुमार प्रिंस, संयोग केशरी, संतोष पासवान, नीरज यादव भुनेश्वर यादव आदि मौजूद थे.