ETV Bharat / state

पेड़-पौधों पर रक्षा सूत्र बांध लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प - बिहाल लेटेस्ट न्यूज

कहते हैं एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है. आज रक्षाबंधन है और पूरे देश भर में बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा सूत्र का संकल्प ले रहीं हैं. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद हरे वृक्षों में राखी बांधकर वृक्ष बचाओ अभियान का संदेश दे रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Rakshabandhan
Rakshabandhan
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 12:27 PM IST

पटना/जमुई: चकाई में वनकर्मियों ने विभिन्न वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ की सुरक्षा का संकल्प लिया. रविवार को रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) के पावन मौके पर चकाई प्रखंड स्थित माधोपुर महावीर वाटिका के समीप दर्जनों कर्मियों ने सैकड़ों पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ की सुरक्षा का संकल्प लिया.

इस दौरान चकाई रेंजर राजेश कुमार ने कहा कि पेड़ की सुरक्षा वनकर्मी के साथ-साथ आम लोगों की भी जिम्मेदारी है. पेड़ जितना सुरक्षित रहेंगे, उतना ही सुरक्षित हमलोग रह पाएंगे. आए दिन चकाई में लगातार वृक्षारोपण कर वातावरण शुद्धि का प्रयास किया जा रहा है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राओं का भी काफी अहम योगदान है.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहनों को बिहार सरकार का तोहफा, आज बसों में करें FREE यात्रा

वहीं, राजेश कुमार ने कहा कि सभी लोग रक्षाबंधन के पर्व पर एक-एक वृक्ष बहन को उपहार के रूप में जरूर दें. इस मौके पर माधोपुर फॉरेस्टर बिरेंद्र कुमार, चकाई फॉरेस्टर सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

इधर, राजधानी पटना के मसौढ़ी में सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद मोहल्ले में हरे वृक्षों पर राखी बांध रही हैं. पेड़ की डालियों पर राखी बांधते हुए एक संदेश देने की कोशिश की है कि वृक्ष हमारे परिवार और समाज का हिस्सा है. यह वातावरण को शुद्ध रखता है. यह हमारे सांसो को बरकरार रखता है. इसलिए हरे पेड़ की रक्षा करना हमारा दायित्व है.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बन रहे कई विशेष संयोग, जानें भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

गौरतलब है कि करोना काल के इस संक्रमण के दौर में सबसे ज्यादा मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है. इसलिए सरकार लगातार वृक्षारोपण पर जोर दे रही है. ऐसे में आज के दिन बहन अपने-अपने मोहल्ले में हरे वृक्षों में राखी बांधकर वृक्ष बचाओ अभियान का संदेश देते नजर आ रही हैं.

पटना/जमुई: चकाई में वनकर्मियों ने विभिन्न वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ की सुरक्षा का संकल्प लिया. रविवार को रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) के पावन मौके पर चकाई प्रखंड स्थित माधोपुर महावीर वाटिका के समीप दर्जनों कर्मियों ने सैकड़ों पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ की सुरक्षा का संकल्प लिया.

इस दौरान चकाई रेंजर राजेश कुमार ने कहा कि पेड़ की सुरक्षा वनकर्मी के साथ-साथ आम लोगों की भी जिम्मेदारी है. पेड़ जितना सुरक्षित रहेंगे, उतना ही सुरक्षित हमलोग रह पाएंगे. आए दिन चकाई में लगातार वृक्षारोपण कर वातावरण शुद्धि का प्रयास किया जा रहा है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राओं का भी काफी अहम योगदान है.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहनों को बिहार सरकार का तोहफा, आज बसों में करें FREE यात्रा

वहीं, राजेश कुमार ने कहा कि सभी लोग रक्षाबंधन के पर्व पर एक-एक वृक्ष बहन को उपहार के रूप में जरूर दें. इस मौके पर माधोपुर फॉरेस्टर बिरेंद्र कुमार, चकाई फॉरेस्टर सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

इधर, राजधानी पटना के मसौढ़ी में सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद मोहल्ले में हरे वृक्षों पर राखी बांध रही हैं. पेड़ की डालियों पर राखी बांधते हुए एक संदेश देने की कोशिश की है कि वृक्ष हमारे परिवार और समाज का हिस्सा है. यह वातावरण को शुद्ध रखता है. यह हमारे सांसो को बरकरार रखता है. इसलिए हरे पेड़ की रक्षा करना हमारा दायित्व है.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बन रहे कई विशेष संयोग, जानें भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

गौरतलब है कि करोना काल के इस संक्रमण के दौर में सबसे ज्यादा मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है. इसलिए सरकार लगातार वृक्षारोपण पर जोर दे रही है. ऐसे में आज के दिन बहन अपने-अपने मोहल्ले में हरे वृक्षों में राखी बांधकर वृक्ष बचाओ अभियान का संदेश देते नजर आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.