ETV Bharat / state

सावन में बाबा के भक्तों को रेलवे ने दिया 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों का तोहफा, जानें और भी बहुत कुछ - मेला स्पेशल ट्रेन

सावन में देवघर में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले में शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे छह जोड़ी विशेष ट्रेनें (6 pairs of special trains) चलाएगी. इसके अलावा कई ट्रेनों के ठहराव की भी व्यवस्था की गई है.

Shravani mela special
Shravani mela special
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:10 PM IST

जमुई : श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से गया-जसीडीह (वाया पटना), पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल एवं रक्सौल-भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. साथ ही सुलतानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है.

03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. 03507 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 16.50 बजे चलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03508 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.55 बजे चलकर अगले दिन 07.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 07, शयनयान के 07 कोच होंगे.

2. गाड़ी सं. 03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी. 03509 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 16.50 बजे चलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03508 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.55 बजे चलकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस में सामान्य श्रेणी के 7 एवं स्लीपर के 7 कोच होंगे.

3. गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी. 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल आसनसोल से 16.50 बजे रवाना होकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना से 23.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 8, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे.

सप्ताह में पांच दिन चलेगी गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल

4. गाड़ी सं. 03654/03653 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में पांच दिन चलेगी. 15 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी. सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी. 03654 गया-जसीडीह श्रावणी मेला गया से 20.55 बजे रवाना होकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 23.55 बजे चलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में 03653 जसीडीह-गया श्रावणी मेला जसीडीह से 07.45 बजे चलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 14.50 बजे रवाना होकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी. इस में सामान्य श्रेणी के 10, स्लीपर श्रेणी के 06 कोच होंगे.

5. गाड़ी सं. 03252/03251 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन चलेगी. 14 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगी. 03252 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला पटना से 13.25 बजे खुलकर 19.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में 03251 जसीडीह-पटना श्रावणी मेला जसीडीह से 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 22 कोच होंगे.

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ा: मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेंगी.

जमुई : श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से गया-जसीडीह (वाया पटना), पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल एवं रक्सौल-भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. साथ ही सुलतानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है.

03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. 03507 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 16.50 बजे चलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03508 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.55 बजे चलकर अगले दिन 07.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 07, शयनयान के 07 कोच होंगे.

2. गाड़ी सं. 03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी. 03509 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 16.50 बजे चलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03508 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.55 बजे चलकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस में सामान्य श्रेणी के 7 एवं स्लीपर के 7 कोच होंगे.

3. गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी. 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल आसनसोल से 16.50 बजे रवाना होकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना से 23.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 8, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे.

सप्ताह में पांच दिन चलेगी गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल

4. गाड़ी सं. 03654/03653 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में पांच दिन चलेगी. 15 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी. सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी. 03654 गया-जसीडीह श्रावणी मेला गया से 20.55 बजे रवाना होकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 23.55 बजे चलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में 03653 जसीडीह-गया श्रावणी मेला जसीडीह से 07.45 बजे चलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 14.50 बजे रवाना होकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी. इस में सामान्य श्रेणी के 10, स्लीपर श्रेणी के 06 कोच होंगे.

5. गाड़ी सं. 03252/03251 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन चलेगी. 14 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगी. 03252 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला पटना से 13.25 बजे खुलकर 19.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में 03251 जसीडीह-पटना श्रावणी मेला जसीडीह से 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 22 कोच होंगे.

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ा: मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.