जमुई: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत होने में सात दिन बाकी है. तमाम जिलों में प्रशासन की ओर से तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच जमुई में समय से पहले ही सेंटर पर प्रश्न पत्र पहुंच गया है. जिस वजह से हड़कंप मच गया है. जानकारी मिली है कि जमुई में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. उन सभी केंद्रों पर परीक्षा के शुरू होने से एक सप्ताह पहले ही प्रश्न पत्र पहुंचा दिया गया है. जिले के कोषागार में इंटर परीक्षा के प्रश्न पत्र जमा होने के बदले प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दिए गए हैं. डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर अब तमाम लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर गाज गिरना तय है.
पढ़ें- Exam से पहले वाट्सएप पर पेपर कैसे? : छात्र बोले- 'CBI जांच कराएं.. रद्द हो तीनों पाली की परीक्षा'
प्रश्नपत्र सात दिन पहले यहां मौजूद: नियमानुसार डीएम के आदेश पर किसी भी परीक्षा के प्रश्नपत्र को बैेंक या फिर जिला कोषागार में रखा जाता है, वो भी पूरे सील के साथ. हालांकि जिले में तो सारी चीजें इसके उलट देखने को मिल रही है. यहां परीक्षा से सात दिन पहले प्रश्न पत्र पहुंचाया गया है. इसलिए परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक होने से इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि इस मामले की जानकारी मिलने पर जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मीडिया से सरकारी कागजात कहकर बचने की कोशिश करने लगे. तभी पत्रकारों के कैमरे से बचने के लिए सारे अधिकारी नदारद होते दिखे. इसके बाद जाकर जानकारी मिली कि जिले के सारे परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं.
डीएम ने दिए जांच के आदेश: आगामी 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा की शुरुआत होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी करने का दावा किया है, जबकि सारे दावे अभी तक फेल होते नजर आए हैं. यही कारण है कि जिला कोषागार की जगह 25 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचा दिए गए. हालांकि कुछ परीक्षा केंद्रों पर मीडिया के पहुंचने से जिला प्रशासन हरकत में आया और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी पहुंचे.
यहां आने के बाद पदाधिकारियों ने गोलमटोल बात कर इस बात को दबाने की कोशिश की. जबकि अधिकारियों पर जब दवाब बढ़ा तब जाकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी वहां मीडियाकर्मियों से नजर बचाकर निकल गए. जानकारी मिलते ही डीएम अवनीश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन गणित का पेपर, फ्रिस्किंग के बाद परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मिला प्रवेश