जमुई: जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ का त्योहार बुधवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा. वहीं कद्दू भात को लेकर प्रखंड सहित ग्रामीण बाजारों में काफी चहल-पहल देखा गया. छठ व्रति बाजारो में कददू, अरवा चावल और चना दाल की खरीदारी करते हुए देखी गई.
कद्दू भात प्रसाद के रूप में करते हैं ग्रहण
कददू भात के दिन व्रतियों के माध्यम से अरवा चावल का भात, चना का दाल और कददू की सब्जी बनाई जाती है. इसे छठ व्रति सहित घर के अन्य सभी सदस्य प्रसाद के रूप मे ग्रहण करते हैं. इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में कद्दू कम उपलब्ध होने के कारण लोगों को मंहगे दामों पर कददू की खरीददारी करनी पड़ी. इस बार बाजारो में कद्दू 60 रुपये किलो से 80 रुपये प्रति किलो तक बिका.
सुबह से की जा रही थी कद्दू की खरीदारी
जिले के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बोडवा, करहरा, सहैया, पैरगाहा, करमा सहित आस-पास के बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिला. लोग सुबह से ही आस-पास के ग्रामीण बाजारों में कद्दू की खरीदारी करते हुए देखे गए.