जमुई: जिले में जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिहार में रोजगार की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने शहर के कचहरी चौक से लेकर जिला नियोजनालय कार्यालय तक प्रर्दशन किया. साथ ही कार्यकर्ता नियोजनालय कार्यालय में ताला जड़ दिया और बिहार में 'रोजगार नहीं तो सरकार नहीं' के नारे लगे.
जमुई जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में हर युवा हाथ में डिग्री लेकर घूम रहे हैं. लेकिन, किसी के पास नौकरी नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार युवाओं को रोजगार के बजाय दलालों और माफियों को बढ़ावा देने में लगी है. उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन अपराध बढ़ता जा रहा है. हर जगह लूटपाट और हत्याएं हो रही है.
क्या है मांग?
जाप जिलाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि अभी बिहार में रोजगार और नौकरियों का घोर आभाव है. खुद राज्य सरकार भी मानती है कि मेडिकल सेक्टर में आधा से ज्यादा डॉक्टर और नर्सों की सीट खाली है. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी ओर अन्य जगहों पर भी रिक्तियां हैं. इसलिए हमारी मांग है कि बिहार में रोजगार और नौकरियां 85 प्रतिशत बिहारी युवा और नौजवानों को सुनिश्चित करें जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसमें भी उन अभ्यर्थियों को रोजगार और नौकरियां मिले जो प्रतिभावान हैं, उन्हें नहीं जो पैसे और पैरवी के दम पर प्रतिभाशाली बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं.