जमुई: प्रदेश में पूर्ण रुप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में उत्पाद विभाग की टीम ने साढ़े सात लाख की विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये शराब नए साल की तैयारी को लेकर झारखंड से बिहार लाई जा रही थी.
जांच के दौरान हुआ खुलासा
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि नए साल की तैयारी को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. जांच के दौरान पिकअप गाड़ी से 1920 बोतल करीब 70 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, विभाग की टीम ने शराब के साथ-साथ पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. साथ ही पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. चालक की पहचान अजय कुमार दास के रुप में की गई है.
70 कार्टन विदेशी शराब जब्त
पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया की ये शराब धनबाद से लोड की गई थी. जिसे जमुई के खैरा के पास पहुंचाना था. वहां कोई दूसरा शराब तस्कर उसे बताता कि शराब की डिलवरी कहां देनी है. लेकिन खैरा पहुंचने के पहले ही मांगोबंदर के पास उत्पाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने जब पिकअप को रोक कर जांच की तो गाड़ी के अंदर मवेशी को खिलाने वाले चोकर के बोरे के नीचे 70 कार्टन विदेशी शराब मिला. जिसके बाद विभाग ने पिकअप को जब्त कर लिया.