जमुई: बिहार के जमुई (Jamui Crime News) में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कैदी सिविल कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार (Prisoner escaped from Jamui court ) हो गया. कैदी को पुलिस पेशी के बाद वापस हाजत लेकर लौट रही थी. जिला जज कोर्ट बिल्डिंग के गेट के पास पहुंचते ही वह हथकड़ी निकालने में कामयाब हो गया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. कैदी के फरार होने से कोर्ट में अफरा-तफरी मच गयी.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर से कैदी फरार.. शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी
आर्म्स एक्ट में कैदी की हुई थी गिरफ्तारी: जमुई के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ धीरेंद्र बहादुर सिंह की अदालत में कैदी को पेशी के लिए लाया गया था. फरार कैदी की पहचान राम रतन पांडे उर्फ ददवा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम कर्णपुर लक्ष्मीपुर जमुई का रहने वाला है. उस पर लक्ष्मीपुर थाना में आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज है. इसी मामले में उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. उसके साथ अन्य कैदी भी मौजूद थे. पेशी के बाद पुलिस सभी कैदियों को हजात लेकर लौट रही थी.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में कोर्ट की हाजत से दो कैदी फरार, शौचालय की खिड़की काटकर भागे
हथकड़ी निकालकर कैदी हुआ फरार : जैसे ही पुलिस सभी कैदियों को जिला जज कोर्ट बिल्डिंग के गेट के पास लेकर आयी. इसी दौरान वह अन्य कैदियों के बीच से अपने हाथ से हथकड़ी निकालकर भाग निकला. पुलिस ने कैदी को भागते देख उसका पीछा भी किया, लेकिन वह फरार होने में सफल हो गया. कैदी के भागने से कोर्ट में अफरा-तफरी मच गयी.
पुलिस ने छापा मारकर किया था गिरफ्तार: लक्ष्मीपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित के बयान पर दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में कैदी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर कर्णपुर गांव के विभूति पांडे नाम के शख्स को पकड़ा. उसने बयान के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें फरार कैदी राम रतन पांडे उर्फ ददवा भी शामिल था. उस पर डैकती की घटनाओं को अंजाम देने का भी आरोप है.