जमुई: बिहार के जमुई में बीजेपी नेता को बदनाम करने की कोशिश (Attempt to Defame BJP Leader in Jamui) की गई है. जमुई बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह (Jamui BJP District President Kanhaiya Singh) ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनको बदनाम करने का प्रयास हो रहा है. जमुई सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर गलत खबर दिखाई जा रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग करता हूं.
ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल ने दी JDU को चेतावनी, कहा- 'हम चाहें तो रोज करा सकते हैं आपके 50 कार्यकर्ताओं को शामिल'
यूट्यूब चैनल पर चली झूठी खबर: दरअसल फेसबुक पर एक यूट्यूब चैनल पर एक खबर चलाई गई है, जिसमें एक तरफ बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह की फोटो लगाई गई है और दूसरी तरफ एंकरिंग के माध्यम से बताया गया है कि ओडियो रिकॉर्डिंग में बीजेपी जिलाध्यक्ष दूसरी तरफ की व्यक्ति से बात करते हुऐ पूर्व के वयोवृद्ध नेता के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही कुछ नेताओं को औकात में ला देने की बात कर रहे हैं. हालांकि कन्हैया सिंह ने इसे झूठी खबर बताया है.
छवि बदनाम करने की कोशिश: जमुई बीजेपी जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस प्रकार की जो घटना हुई है, वह उनकी छवि को बदनाम करने के लिए की गई है. लिहाजा मीडिया से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को एक्सपोज करें, ताकि भविष्य में और किसी के साथ इस प्रकार का गंदा काम न किया जा सके.
प्रशासन से कार्रवाई की मांग: बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जमुई जिलाधिकारी को भी आवेदन देने जा रहा हूं कि इस तरह का सोशल मीडिया जो बिना जानकारी के गलत खबर चलाते हैं, वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही जांच पड़ताल कर ऐसे फर्जी सोशल मीडिया को बंद कराया जाए. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सुलझा हुआ सिपाही हूं. कभी भी इस तरह का अनर्गल बयान देने की सोच भी नहीं सकता हूं.
ये भी पढ़ें: RJD नेता का CM नीतीश पर गंभीर आरोप, कहा- 'तसीली के लिए कर रहे यात्रा.. जल्द जाएंगे अंदर'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP