ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020 : जमुई में पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी - जमुई चकाई

28 अक्टूबर यानी बुधवार को बिहार में पहले चरण का मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. ईवीएम को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:13 PM IST

जमुई(चकाई): कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिले में पहले चरण में मतदान होना है. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्र से संबंधित कलस्टर के लिए रवाना कर दिया गया है.

बुधवार को मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जायेगें. एआरओ सह बीडीओ चकाई सुनील कुमार चांद ने बताया कि चकाई विधानसभा में कुल 2 लाख 86 हजार 723 मतदाता मतदान में भाग ले सकेगें. इनकी सुविधा के लिए 116 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 437 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

मतदान की तैयारी पूरी
बता दें कि चकाई प्रखंड में 221 और सोनो प्रखंड में 216 मतदान केन्द्र शामिल हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर चकाई प्रखंड के मतदान केन्द्र को 19 जबकि सोनो प्रखंड के मतदान केन्द्रों को 20 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में अलग-अलग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान के सफल संचालन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केन्द्र पर स्टेटिक केन्द्रीय बलों की तैनाती की जा रही है.

जमुई(चकाई): कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिले में पहले चरण में मतदान होना है. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्र से संबंधित कलस्टर के लिए रवाना कर दिया गया है.

बुधवार को मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जायेगें. एआरओ सह बीडीओ चकाई सुनील कुमार चांद ने बताया कि चकाई विधानसभा में कुल 2 लाख 86 हजार 723 मतदाता मतदान में भाग ले सकेगें. इनकी सुविधा के लिए 116 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 437 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

मतदान की तैयारी पूरी
बता दें कि चकाई प्रखंड में 221 और सोनो प्रखंड में 216 मतदान केन्द्र शामिल हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर चकाई प्रखंड के मतदान केन्द्र को 19 जबकि सोनो प्रखंड के मतदान केन्द्रों को 20 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में अलग-अलग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान के सफल संचालन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केन्द्र पर स्टेटिक केन्द्रीय बलों की तैनाती की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.