जमुईः जिले के 31वें एसपी प्रमोद मंडल ने अपना पदभार संभाल लिया है. उन्होंने बताया कि नक्सल समस्या से निपटना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही लोगों के मन में पुलिस को लेकर विश्वास भी बहाल करना है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए एसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि पुलिस को लेकर लोगों का विश्वास कम हुआ है. इस पर काम किया जाएगा. लोगों की समस्याओं पर सुनवाई होगी. शिकायत करने के लिए थाने पहुंचने वाले लोगों से अच्छे से बात की जाएगी और सभी लोगों की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
![एसपी प्रमोद मंडल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-01-jile-ke-naye-sp-ne-sambhali-kman-kha-hamari-parthmikta-naxal-samasya-bh10008_19082020180301_1908f_02444_542.jpg)
एसपी ने बताया कि पुराने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाएगा. दोषियों को किसी हाल में नहीं बख्सा जाएगा. इसके अलावा शहर में उत्पन्न ट्रेफिक की समस्या पर ध्यान दी जाएगी. साथ ही स्मूथ ट्रेफिक के लिए रोड मैप तैयार किए जाएगे.
इससे पहले भी जमुई में दे चुके हैं सेवा
बता दें कि नव पदस्थापित एसपी प्रमोद मंडल 28 जून 2010 से 23 फरवरी 2011 तक जमुई जिले के एसडीपीओ का पदभार संभाल चुके हैं. 31 वें पुलिस कप्तान के समक्ष अपराध के साथ-साथ बालू और शराब तस्करी के संगठित अपराध पर लगाम लगाने की भी चुनौती होगी. वे पड़ोसी जिला मुंगेर के निवासी हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रमोद मंड़ल को 2010 में प्रोन्नति के उपरांत आईपीएस कैडर मिला. इसके बाद लंबे समय तक उन्होंने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अपनी सेवा दी है.