जमुईः सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित लगमा मोड़ के पास शनिवार को पुलिस ने गेहूं लदे ट्रक को जब्त किया. मौके से गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार किया. गेहूं को कालाबाजारी के लिए देवघर ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 112 ओवरलोडिंग वाहनों से वसूला गया जुर्माना, 42 गाड़ी जब्त
दरअसल, आरजे 19 जीएफ 4879 नंबर के ट्रक पर सदर प्रखंड के सनकुराह गांव से गेहूं लोड कर देवघर ले जाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने एसडीओ प्रतिभा रानी को इसकी गुप्त सूचना दी. जिसके बाद एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने लगमा मोड़ के पास ट्रक को जब्त कर लिया.
गिरफ्तार चालक उमेश यादव ने पुलिस को बताया कि देवघर निवासी व्यापारी दिनेश यादव के द्वारा आज ही सनकुराह गांव से दर्जनों किसान से गेहूं की खरीद की गई थी. वह ट्रक से गेहूं फ्लावर मिल ले जा रहा था.