जमुई: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. जिले के चकाई पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में चकाई थाना क्षेत्र के गुडूरबाद जंगल से 20 किलो का आईईडी बरामद कर डिफ्यूज किया.
यह भी पढ़ें - पुलिस ने हरियाणा के दो बड़े शराब माफिया को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों द्वारा चकाई थाना क्षेत्र के गुडूरबाद के जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी बम छुपाकर रखे गए थे. पुलिस और सीआरपीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर आईईडी बम को बरामद कर लिया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने आईईडी बमों को निष्क्रिय किया. बमाें काे निष्क्रिय करने के दौरान जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद पुलिस ने हार्डकोर नक्सली महेंद्र यादव को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान चकाई थाना क्षेत्र के गुडूरबाद जंगल से 20 किलो का आईईडी बम बरामद किया है.