ETV Bharat / state

तबीयत बिगड़ने से हुई नक्सली सिद्धू कोड़ा की मौत- पुलिस - जमुई लेटेस्ट न्यूज

प्रेस रिलीज के अनुसार छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार नक्सली सिद्धू कोड़ा ने जंगल में पेट और छाती में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

jamui
jamui
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 8:48 AM IST

जमुईः शनिवार को जोनल नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. सूचना मिल रही है कि नक्सली कमांडर की पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने से मौत हुई है. वहीं पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि छापेमारी के दौरान तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. मामले में एनएचआरसी के नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
पुलिस की जारी प्रेस रिलीज के अनुसार छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार नक्सली सिद्धू कोड़ा ने जंगल में पेट और छाती में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

जारी प्रेस रिलीज के अनुसार
22.02.2020 को झारखंड के दुमका से एसटीएफ पटना की विषेश टीम ने नक्सली सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार किया था. नक्सली सिद्धू कोड़ा उर्फ मुंशी की निशानदेही पर अपर पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में एसटीएफ बलों ने सर्च अभियान चलाया. सिद्धू कोड़ा के बताए गए दो सक्रिय सदस्य इलियास हेम्ब्रम धुटिया को चकाई थाना और सुशील हांसदा को चंद्रमंडी थाना से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक एके 47, एक इंसास और एक पुलिस का रायफल सहित एके 47 की 112 गोली, इंसास की 16 गोली, 303 रायफल की 11 गोली, एक हैंडग्रेनेड, पिट्ठू , नक्सली साहित्य, दवाई और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए थे.

jamui
जारी प्रेस रिलीज

शव को रखा गया सुरक्षित
एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए सिद्धू कोड़ा के शव को सुरक्षित रखा गया है. भास्कर रंजन ने बताया कि उसपर 70 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया के कमेटी जोनल नक्सली कमांडर सिद्दू कोड़ा को शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने झारखंड पुलिस के सहयोग से दुमका के जंगलों से गिरफ्तार किया था.

जमुईः शनिवार को जोनल नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. सूचना मिल रही है कि नक्सली कमांडर की पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने से मौत हुई है. वहीं पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि छापेमारी के दौरान तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. मामले में एनएचआरसी के नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
पुलिस की जारी प्रेस रिलीज के अनुसार छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार नक्सली सिद्धू कोड़ा ने जंगल में पेट और छाती में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

जारी प्रेस रिलीज के अनुसार
22.02.2020 को झारखंड के दुमका से एसटीएफ पटना की विषेश टीम ने नक्सली सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार किया था. नक्सली सिद्धू कोड़ा उर्फ मुंशी की निशानदेही पर अपर पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में एसटीएफ बलों ने सर्च अभियान चलाया. सिद्धू कोड़ा के बताए गए दो सक्रिय सदस्य इलियास हेम्ब्रम धुटिया को चकाई थाना और सुशील हांसदा को चंद्रमंडी थाना से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक एके 47, एक इंसास और एक पुलिस का रायफल सहित एके 47 की 112 गोली, इंसास की 16 गोली, 303 रायफल की 11 गोली, एक हैंडग्रेनेड, पिट्ठू , नक्सली साहित्य, दवाई और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए थे.

jamui
जारी प्रेस रिलीज

शव को रखा गया सुरक्षित
एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए सिद्धू कोड़ा के शव को सुरक्षित रखा गया है. भास्कर रंजन ने बताया कि उसपर 70 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया के कमेटी जोनल नक्सली कमांडर सिद्दू कोड़ा को शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने झारखंड पुलिस के सहयोग से दुमका के जंगलों से गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.