जमुई: आदर्श थाना जमुई के जवानों का एक वायरल वीडियो देख लोग कह रहे हैं "आपदा में अवसर ढूंढना कोई पुलिसवालों से सीखे". मामला ही कुछ ऐसा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. लोगों से कहा गया कि बिना आवश्यक काम के रात 9 बजे के बाद घर से नहीं निकलें. हालांकि इस कर्फ्यू में परिवहन को शामिल नहीं किया गया है. यात्री और माल वाहक गाड़ियों के चलने पर रोक नहीं है.
यह भी पढ़ें- जमुई: कोरोना काल में जांच के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली, SDPO ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
10-20 रुपए तक ले रहे जवान
जमुई थाना के पुलिस के जवानों ने नाइट कर्फ्यू को कमाई का जरिया बना लिया है. रात 9 बजे के बाद जवान निकलते हैं और ट्रक व अन्य वाहनों के ड्राइवरों से पैसे वसूलते हैं. लाठीधारी पुलिस जवान 10-20 रुपए लेने से भी नहीं चूकते. वहीं, बाइक सवार जवान 50 रुपए की वसूली करते हैं. पुलिस कर्मियों की वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को जमुई आदर्श थाना से महज 50-100 मीटर की दूरी पर स्थित खैरा मोड़ के लवकुश गैस ऐजेंसी के सामने बनाया गया है.
पशु चारा ले जा रहे वाहन चालक से वसूला 20 रुपए
नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के नाम पर पुलिस के जवान खैरा मोड़ पर तैनात थे, लेकिन खुद ही मास्क नहीं लगाया था. जवानों ने भूसा (पशु चारा) ले जा रहे एक वाहन को रोका और उसके ड्राइवर से 20 रुपए वसूल किए. इस दौरान एक व्यक्ति ने दोनों जवानों का वीडियो बना लिया. वीडियो बनता देख दोनों चेहरा छिपाकर भागने लगे. वहीं, पीड़ित वाहन चालक सुनील कुमार पासवान ने कहा कि जानवरों के लिए गेहूं का भूसा ले जा रहा हूं. इन पुलिसवालों ने 20 रुपए लिए हैं. कुछ दूर पहले बाइक सवार दो पुलिसवालों ने 50 रुपए लिए थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव