ETV Bharat / state

मौसेरे भाई-बहन में था प्रेम संबंध, लड़की की शिकायत पर पुलिस के दबाव में परिवार ने करा दी शादी

जमुई में भाई ने बहन के साथ गलत काम किया (Brother Misbehaved With Sister In Jamui) तो लड़की ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा दी. मामला संज्ञान में आने के बाद गांव पहुंची पुलिस वे पंचायत बैठाई और फैसला ऑन स्पॉट कर दिया. दोनों भाई-बाह की शादी करवा दी. पढ़ें पूरी खबर...

भाई ने बहन के साथ गलत काम किया
भाई ने बहन के साथ गलत काम किया
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 11:14 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 8:17 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने भाई बहन की शादी करा (Police Got Brother And Sister Married In Jamui) दी. जानकारी के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के ओरैया गांव में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जहां लड़की के शिकायत पर जब गांव में पुलिस पहुंची तो मामले की जांच पड़ताल करने लोगों की भीड़ जुटी गई. पहले तो लड़के की पुलिस ने पिटाई कर दी, मां-बाप को फटकार लगाते हुऐ लड़का-लड़की की शादी रात के अंधेरे में करवा दी. सोनो के ओरैया गांव लोरंगी दास का निरंजन दास, गुजरात में रहकर काम करता था.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने बहन से रचाई शादी, तस्वीर से खुला राज

पुलिस ने भाई बहन की कराई शादी : वो पूरे परिवार के साथ माता-पिता, भाई-बहन सभी वहां एक साथ एक ही घर में रहते थे. ममता कुमारी जो लड़के के मौसी की बेटी है वो भी साथ में ही रहती थी. ममता किसी और लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी भी करना चाहती थी. निरंजन ने ऐसा होने नहीं दिया और कई बार उस से संबंध बनाए. जिसके बाद ममता निरंजन से शादी करने का दबाव बनाने लगी फिर दोनों परिवार के साथ बिहार आ गए. अपने गांव जमुई के ओरैया में इस बीच ममता निरंजन से शादी का प्रयास करती रही, दबाव बनाती रही लेकिन जब निरंजन और उसका परिवार राजी नहीं हुआ तो लड़की खुद सोनो थाना पहुंच गई और अपनी पूरी कहानी बताई.

पुलिस के फैसले पर उठ रहे सवाल : मिल रही जानकारी के अनुसार एसएन सिंह थाने के एक ड्राइवर के साथ गांव पहुंचे और लड़के के साथ मारपीट की और पूछताछ की. हालांकि मां और लड़के ने विरोध किया लेकिन पुलिस वालों ने धमकाया की केस लंबा खीचेगा. डर से लड़के के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए. लड़के से कागज पर हस्ताक्षर कराया गया. जिसके बाद लड़का और लड़की की शादी रात में ही करा दी गई. जानकारी मिल रही है की लड़की की उम्र 16 वर्ष कुछ माह और लड़के की उम्र 22 साल है.





मौसेरे भाई-बहन में था प्रेम संबंध, लड़की की शिकायत पर पुलिस के दबाव में परिवार ने करा दी शादी

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने भाई बहन की शादी करा (Police Got Brother And Sister Married In Jamui) दी. जानकारी के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के ओरैया गांव में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जहां लड़की के शिकायत पर जब गांव में पुलिस पहुंची तो मामले की जांच पड़ताल करने लोगों की भीड़ जुटी गई. पहले तो लड़के की पुलिस ने पिटाई कर दी, मां-बाप को फटकार लगाते हुऐ लड़का-लड़की की शादी रात के अंधेरे में करवा दी. सोनो के ओरैया गांव लोरंगी दास का निरंजन दास, गुजरात में रहकर काम करता था.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने बहन से रचाई शादी, तस्वीर से खुला राज

पुलिस ने भाई बहन की कराई शादी : वो पूरे परिवार के साथ माता-पिता, भाई-बहन सभी वहां एक साथ एक ही घर में रहते थे. ममता कुमारी जो लड़के के मौसी की बेटी है वो भी साथ में ही रहती थी. ममता किसी और लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी भी करना चाहती थी. निरंजन ने ऐसा होने नहीं दिया और कई बार उस से संबंध बनाए. जिसके बाद ममता निरंजन से शादी करने का दबाव बनाने लगी फिर दोनों परिवार के साथ बिहार आ गए. अपने गांव जमुई के ओरैया में इस बीच ममता निरंजन से शादी का प्रयास करती रही, दबाव बनाती रही लेकिन जब निरंजन और उसका परिवार राजी नहीं हुआ तो लड़की खुद सोनो थाना पहुंच गई और अपनी पूरी कहानी बताई.

पुलिस के फैसले पर उठ रहे सवाल : मिल रही जानकारी के अनुसार एसएन सिंह थाने के एक ड्राइवर के साथ गांव पहुंचे और लड़के के साथ मारपीट की और पूछताछ की. हालांकि मां और लड़के ने विरोध किया लेकिन पुलिस वालों ने धमकाया की केस लंबा खीचेगा. डर से लड़के के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए. लड़के से कागज पर हस्ताक्षर कराया गया. जिसके बाद लड़का और लड़की की शादी रात में ही करा दी गई. जानकारी मिल रही है की लड़की की उम्र 16 वर्ष कुछ माह और लड़के की उम्र 22 साल है.





Last Updated : Jul 15, 2022, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.