जमुई: नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में किए जा रहे अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. चकाई पुलिस और सीआरपीएफ 215 के जवानों को सफलता मिली है.
अफीम की खेती नष्ट
इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोंगी पंचायत के खूंटीटांड़ एवं पथरिया इलाके में नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ 15 बटालियन के जवानों के सहयोग से बुधवार की सुबह उस इलाके में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने अफीम की फसल को नष्ट कर दिया.नष्ट किए गए हफीम की अनुमानित कीमत एक करोड़ के करीब बताई जाती है.
यह भी पढ़ें- पदभार ग्रहण करते ही बोले मंत्री श्रवण कुमार- सात निश्चय पार्ट-2 प्राथमिकता
अनुमानित कीमत एक करोड़
संभावना जताई जा रही है कि इलाके में सक्रिय नक्सली नेता पिंटू राणा, मतलू तूरी के देखरेख में स्थानीय लोगों के सहयोग से अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस इस कामयाबी से काफी उत्साहित है.अभियान में चकाई थाना के अवर निरीक्षक संजय कुमार सीआरपीएफ 215 के कंपनी कमांडर अविनाश राय सहित अन्य जवान एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.